जांजगीर-चांपा: SBI के एटीएम में तोड़फोड़ कर चोरी करने की कोशिश करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. डभरा स्थित इंडियन बैंक के सामने एसबीआई बैंक के एटीएम में चोरी की कोशिश की गई. रॉड, पेचकस और अन्य सामानों के साथ एटीएम को तोड़ा जा रहा था. एसडीओपी डभरा बीएस खूंटियां को एटीएम मुख्यालय से फोन आया. इसकी सूचना थाना डभरा के अधिकारियों को दी गई.
ATM में चोरी की कोशिश करने वाला आरोपी गिरफ्तार - एटीएम में चोरी की वारदात
जांजगीर-चांपा में पुलिस ने ATM में चोरी की कोशिश करने वाले आरोपी को गिरफ्तार किया है.
एटीएम में चोरी की कोशिश
आरोपी के खिलाफ केस दर्ज
पुलिस की टीम एसबीआई एटीएम के पास पहुंची तो अज्ञात शख्स एटीएम में तोड़-फोड़ करते हुए देखा गया. आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया गया. पुलिस ने आरोपी राजकिशन चौहान के खिलाफ केस दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा दिया है.
Last Updated : Mar 29, 2021, 9:57 PM IST