छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जांजगीर-चांपा : व्यापारी को लूटने वाला आरोपी गिरफ्तार, एक अभी भी है फरार - जांजगीर-चांपा लूट की वारादत

लूट की वारादत को अंजाम देने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है वहीं एक अन्य आरोपी अभी भी फरार है.

accused arrested of loot in janjgir champa
व्यापारी को लूटने वाला आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jan 11, 2020, 5:53 PM IST

Updated : Jan 11, 2020, 8:13 PM IST

जांजगीर-चांपा :एक महीने पहले लूट की वारदत को अंजाम देने वाले एक आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है वहीं एक अन्य आरोपी अभी भी फरार है.

व्यापारी को लूटने वाला आरोपी गिरफ्तार

दरअसल, 11 दिसंबर को डभरा थाना क्षेत्र के उच्चपिंडा गांव और देवरघट्टा के बीच आरोपियों ने एक किराना व्यापारी को शिकार बनाया था. पीड़ित किराना व्यापारी अपनी पत्नी के साथ डेढ़ लाख रुपए लेकर घर जा रहा था. इसी दौरान बाइक सवार दोनों आरोपियों ने सड़क के बीच गाड़ी लगाकर व्यापारी की गाड़ी को रोका और उसके बाद हमला कर डेढ़ लाख रुपए लूटकर फरार हो गए.

वारदात के बाद पीड़ित ने आरोपियों के खिलाफ थाने में शिकायत की, जिसके बाद पुलिस ने मामले में आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी. पतासाजी के दौरान पुलिस ने 10 जनवरी को जयनंद साहू को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपी को 11 जनवरी को कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है. वहीं मामले में फरार आरोपी मुकेश जायसवाल की पुलिस तलाश कर रही है.

Last Updated : Jan 11, 2020, 8:13 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details