जांजगीर:जबरन घर में घुसकर प्यार का इजहार करना सनकी प्रेमी को भारी पड़ गया. पुलिस ने मामले में आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है. मामला जिले के मालखरौदा थाना क्षेत्र का है. शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को पिहरीद (भाटापारा) से गिरफ्तार कर लिया. युवक को न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया है.
महासमुंद में जुआरियों पर बड़ी कार्रवाई, 40 लाख नकद के साथ 1 करोड़ 27 लाख का सामान जब्त
जानिए क्या है पूरा मामला
17 मई को पीडिता घर में अकेली थी. उसके माता-पिता चावल लेने सोसायटी गए थे. दोपहर करीब 2 बजे गंव का गनेश खूंटे पीड़िता के घर में जबरन घुस गया. आरोपी युवक तुमसे प्यार करता हूं कहते हुए नाबालिग का हाथ पकड़कर छेडछाड़ करने लगा. इसके बाद नाबालिग के शोर मचाने पर भाग गया. परिजन के आने के बाद नाबालिग थाने में पहुंचकर इसकी शिकायत की. शिकायत पर पुलिस ने धारा 452, 354 IPC, 8 पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया था. संवेदनशील मामला होने के कारण उच्चाधिकारियों को दी गई. थाना प्रभारी केके महतो के मार्गदर्शन में पुलिस ने मंगलवार को आरोपी गनेश खूंटे को पिहरीद (भाटापारा) से गिरफ्तार कर लिया.
बिलासपुर में चोरी करके फरार हुई नौकरानी गिरफ्तार
इधर, घर से लाखों की ज्वेलरी चोरी कर फरार होने वाली नौकरानी को पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है. आरोपी नौकरानी से चोरी की ज्वेलरी बरामद कर ली गई है. पुलिस नौकरानी से पूछताछ कर रही है. सरकंडा पुलिस ने चोरी के आरोप में घर में झाड़ू पोंछा करने वाली नौकरानी को गिरफ्तार कर लिया है. नौकरानी ने आलमारी से सोने की चेन और लॉकेट चोरी कर ली थी. पुलिस ने नौकरानी के पास से करीब 1.5 लाख रुपये कीमत के जेवर बरामद किए हैं.