जांजगीर चाम्पा : नवागढ़ थाना क्षेत्र के रोकदा गांव में देसी शराब पीने ने बाद तीन लोगों की मौत का मामला सामने आया था. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई शुरु की. जिसके तहत रोकदा गांव में किराना दुकान में अवैध शराब और चखना बेचने वाले हर प्रसाद साहू को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.
Janjgir Champa News : नवागढ़ में देसी शराब पीने से मौत का मामला, मुख्य आरोपी गिरफ्तार
जांजगीर चांपा के नवागढ़ में देसी शराब पीने के बाद हुई मौत मामले में पुलिस ने मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया है. आरोपी के दुकान से ही तीनों ने देसी शराब और चखना खरीदा था.
पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में नहीं हुआ खुलासा :एएसपी अनिल कुमार सोनी ने बताया कि '' घटना में बाद पुलिस ने मृतक नन्द लाल कश्यप, सतीश कश्यप और परस साहू के शव को पोस्टमार्टम के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नवागढ़ भेजा था. 3 डॉक्टर की टीम ने पोस्टमॉर्टम किया. लेकिन डॉक्टर ने शार्ट पीएम रिपोर्ट में मौत की वजह स्पष्ट नहीं की. जिसके कारण मृतकों के बिसरा एकत्र कर एफएसएल जांच के लिए भेज दिया गया. पुलिस को अभी इस बात का पता नहीं चल सका है कि तीनों की मौत जहरीली शराब से हुई है या चखना में कुछ जहरीला पदार्थ मिलाया गया है.''
- Sakti News : सक्ती के कांग्रेस नेता पर अवैध प्लाटिंग का आरोप, अब तक नहीं हुई कार्रवाई
- जांजगीर चांपा में आंदोलन की राह पर पंचायत सचिव
- पीडीएस दुकानों में गड़बड़ी करने वालों के खिलाफ प्रशासन हुआ सख्त
विरोध की तैयारी में विपक्ष : वहीं अब इस मामले में राजनीति गरमाने लगी है, विपक्षी पूरे मामले में शासन प्रशासन को आड़े हाथ ले रहे हैं और सरकार को घेरने की तैयारी में हैं. रोकदा गांव में शादी के बाद सेना के जवान नन्दलाल अपने साला सतीश साहू और पड़ोसी परस राम साहू के साथ गांव के ही किराना दुकान से देसी शराब और चखना लिया. शराब पीने और चखना खाने के बाद तीनों की मौत हो गई. इस मामले में तीनों के पीएम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है.पुलिस ने बिसरा को एफएसएल जांच के लिए एक्सपर्ट के पास भेजा है. शराब बेचने वाले आरोपी हर प्रसाद साहू को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.