जांजगीर-चांपा:डभरा में महिला से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है. जिसमें होली की रात सुरेंद्र पटेल ने महिला के साथ छेड़छाड़ करने की कोशिश की थी. मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मंगलवार को सपोस गांव निवासी सुरेंद्र पटेल को गिरफ्तार कर लिया है.
पुलिस ने आरोपी के खिलाफ IPC की धारा 354, 456 के तहत मामला दर्ज कर लिया है. रिपोर्ट पर डभरा पुलिस 2 महीने से आरोपी की तलाश में जुटी थी. जांच के दौरान सपोस गांव के निवासी सुरेंद्र पटेल को गिरफ्तार कर लिया गया.