जांजगीर-चांपा:दो साल के खुशाल चंद्रा की हत्या के मामले में डभरा पुलिस ने आरोपी मुकेश चंद्रा को गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी पर रविवार को महिला उत्तरा देवी चंद्रा के घर में घुसकर लूट और उसके बेटे की हत्या का मामला दर्ज किया था. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.
रविवार की सुबह 8 बजे उत्तरा देवी चंद्रा अपने घर में बच्चे को सुला रही थी. उसी वक्त उसका जेठ मुकेश चंद्रा घर के अंदर घुस आया और दरवाजे को अंदर से बंद कर दिया. उत्तरा ने जब इसका विरोध किया, तो मुकेश ने कपड़े से उसका मुंह और हाथ बांध दिए. रुपयों के लालच में मुकेश ने उत्तरा से अलमारी की चाबी मांगी. जब उत्तरा ने चाबी नहीं दी, तो आरोपी चाचा ने उसके 2 साल के बच्चे को मारने की धमकी दे डाली. इसके बाद डर से महिला ने उसे चाबी दे दी.