छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

महिला कमांडो पर हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर-चांपा के डभरा थाना (Dabhra police station) के पुटीडीह गांव में गश्त के दौरान महिला कमांडो (women commandos) पर हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने 4 जनवरी 2021 को महिला कमांडो पर टांगी से हमला कर दिया था. जिससे महिला को गर्दन पर गंभीर चोट आई थी.

Accused arrested for attacking women commandos
महिला कमांडो पर हमला करने वाला आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jun 14, 2021, 9:15 PM IST

जांजगीर-चांपाःजिले के डभरा थाना क्षेत्र में महिला कमांडो पर हमला (Attack on women commandos in Janjgir) करने वाले फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामले में पुलिस ने नेहरूलाल मैत्री को गिरफ्तार (Arrested) किया है. आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त टांगी को भी जब्त कर लिया गया है. पुलिस टीम ने आरोपी नेहरूलाल मैत्री को कोर्ट में पेश किया, जहां से आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

क्या है मामला?

डभरा थाना क्षेत्र के पुटीडीह गांव में गश्त के दौरान महिला कमांडो पर हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. मामला 4 जनवरी 2021 का है. जब गांव के सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते लोगों की महिला कमांडो ने फोटो खींच लिया था. जिसके बाद जुआ खेल रहे नेहरूलाल मैत्री ने महिला से विवाद शुरू कर दिया. विवाद इतना बढ़ गया कि नेहरूलाल मैत्री ने महिला पर टांगी से हमला कर दिया. टांगी से हमले में महिला को गर्दन पर गंभीर चोट आई थी. जिसकी शिकायत डभरा थाने में की गई थी. महिला के शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी नेहरूलाल मैत्री को गिरफ्तार कर लिया है.

धमतरी पुलिस ने 8 जुआरियों को किया गिरफ्तार, 19 हजार रुपए जब्त

कौन है यह महिला कमांडो?

डभरा थाना क्षेत्र के पुटीडीह गांव में इन दिनों महिलाओं ने संगठन बनाकर अवैध शराब बिक्री और जुआ जैसे असामजिक कार्यों पर रोक लगाने का प्रयास कर रही हैं. इसके लिए महिला कमांडो की नियुक्ति की गई है. गांव की यह महिलाएं गलियों में घूम-घूम कर अवैध शराब बिक्री, जुआ और असामाजिक तत्वों की विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है. शाम होते ही महिला कमांडो के पदाधिकारी और सदस्य गांव में पहरा देना शुरू कर देते हैं. इसके तहत गांव में नियमित रूप गश्त की जाती है. इस दौरान जुआ खेलने और शराब पीकर गांव में हल्ला करने वालों को समझास दिया जाता है. यह महिलाएं गांव में असामाजिक कार्यों पर रोक लगाने के लिए कार्य कर रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details