जांजगीर चांपाः जिला के कुरदा गांव में 6 दिसंबर की रात 3 अज्ञात लोगों में ट्रेलर चालक के साथ मारपीट (Trailer driver assaulted) कर लूट की घटना को अंजाम दिया था. देर रात हुए लूट और मारपीट की घटना की शिकायत के बाद चांपा पुलिस ने 3 आरोपियों को धर दबोचा है. आरोपियों में एक नाबालिग है. पुलिस ने आरोपियों से बिना नंबर के बाइक और लूटे गए राशि को बरामद कर लिया है.
जैजैपुर थाना के मलनी गांव निवासी राम प्रकाश यादव ने चांपा थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया था. कहा था कि ट्रेलर कमांक सीजी 12 ए यू 9763 का चालक है. अपने हेल्पर श्याम सुन्दर कंवर के साथ कोरबा गेवरा से कोयला लोड कर पीआईएल चांपा जाने के लिए निकला था. 07 दिसंबर की रात 1 बजे कुरदा मोड के आगे तलाब के पास चांपा पहुंचा था. रोड पर एक मोटर साइकिल बिना नंबर के साथ तीन युवक डंडा, लोहे का पाईप व पत्थर के सहारे गाड़ी को रुकवाने लगे.