छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जांजगीर-चांपा में गुंडागर्दी का फरार आरोपी गिरफ्तार - मारपीट का आरोपी गिरफ्तार

आरकेएम प्लांट के मेस में खाना बनाने वाले व्यक्ति से मारपीट करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बदमाश काफी दिनों से फरार चल रहा था.

Accused arrested for assault
जांजगीर-चांपा में गुंडागर्दी का फरार आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jun 2, 2021, 2:11 PM IST

जांजगीर-चांपा: RKM पॉवर प्लांट के आसपास के क्षेत्रों में दहशत फैलने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बदमाश काफी दिनों से फरार चल रहा था. लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है. आरोपी को फिलहाल जेस दाखिल कर दिया गया है. चौकी फगुरम के आरकेएम पॉवर प्लांट का मामला है जहां फरार आरोपी अजीज खान के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के मामला कायम किया गया है. घटना के बाद से आरोपी फरार हो गया था. लेकिन पुलिस ने उसे खोज निकाला है.

क्या है पूरा मामला

23 मई की सुबह करीब 10 बजे मंगल दास महंत आरकेएम प्लांट के मेस में खाना बना रहा था. तभी अजीज खान अपने दो साथी देवेश साहू और किशन रौतिया के साथ गेट से जबरदस्ती घुसकर मेस के अंदर आ गया. और वह खाना मांगने लगा. वह दारू पीने के लिए पैसे मांगने लगा. जब पैसा न होना बताने पर सभी ने मिलकर मंगल दास से बदसलूकी है. साथ ही उसके साथ मारपीट की गई थी.

काेराेना : मांगा शव तो परिजन पर सीएमओ ने बरसाए थप्पड़, देखती रही पुलिस

पुलिस दर्ज किया था मामला

मंगल दास ने पूरी घटना की रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई है. मंगल ने पुलिस को बताया था कि बदमाश अजीज खान आसपास के क्षेत्रों में दहशतगर्दी कर लोगों को परेशान करता था. घटना को गांभीरता से लेते हुए पुलिस ने आरोपी अजीज खान की खोज शुरू कर दी थी. लेकिन वह फरार हो गया था. ग्राम निमोही में घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार किया गया है. अन्य दो आरोपी देवेश कुमार साहू और किशन कुमार रौतिया को पहले गिरफ्तार किया जा चुका है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details