जांजगीर-चांपा: RKM पॉवर प्लांट के आसपास के क्षेत्रों में दहशत फैलने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. बदमाश काफी दिनों से फरार चल रहा था. लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है. आरोपी को फिलहाल जेस दाखिल कर दिया गया है. चौकी फगुरम के आरकेएम पॉवर प्लांट का मामला है जहां फरार आरोपी अजीज खान के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के मामला कायम किया गया है. घटना के बाद से आरोपी फरार हो गया था. लेकिन पुलिस ने उसे खोज निकाला है.
क्या है पूरा मामला
23 मई की सुबह करीब 10 बजे मंगल दास महंत आरकेएम प्लांट के मेस में खाना बना रहा था. तभी अजीज खान अपने दो साथी देवेश साहू और किशन रौतिया के साथ गेट से जबरदस्ती घुसकर मेस के अंदर आ गया. और वह खाना मांगने लगा. वह दारू पीने के लिए पैसे मांगने लगा. जब पैसा न होना बताने पर सभी ने मिलकर मंगल दास से बदसलूकी है. साथ ही उसके साथ मारपीट की गई थी.