जांजगीर-चांपा :जिले के बलौदा थाना क्षेत्र में 19 नवंबर 2020 को कटरा बिरगहनी के जंगल में वन्य जीव का शिकार करने के लिए कुछ लोगों ने तार के माध्यम से करंट बिछाया था. जंगल के अंदर से गुजरे 11 केव्ही बिजली तार से अवैध हुकिंग कर जीआई तार में जानवर को मारने के लिए करंट पहुंचाया गया था. लेकिन इस करंट के चपेट में रवि कुमार चेलकर आ गया. रवि को करंट लगता देख सभी आरोपी वहां से फरार हो गए. करंट की चपेट में आने से घायल हुए रवि को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. इसके बाद रवि चेलकर की रिपोर्ट पर विद्युत अधिनियम का मामला दर्ज कर जांच शुरु की (Absconding hunter arrests in Baloda) गई.
जांजगीर में फरार शिकारियों की गिरफ्तारी - Janjgir Champa district
जांजगीर चांपा पुलिस ने दो साल पुराने केस में शिकारियों को गिरफ्तार किया है. शिकारियों ने वन्य जीव पकड़ने के लिए जंगल में बिजली का तार बिछाया था. जिसकी चपेट में एक ग्रामीण आ गया. ग्रामीण को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया. होश में आने के बाद उसने पुलिस को घटना के बारे में जानकारी दी. शिकायत के बाद से ही पुलिस आरोपियों को तलाश कर रही थी. Janjgir Champa district
2 साल बाद हुई गिरफ्तारी :घटना की रिपोर्ट के बाद से आरोपी फरार थे. बलौदा पुलिस लगातार तलाश कर रही थी. विवेचना के दौरान 2 साल से फरार आरोपियों को उनके निवास स्थान में आने की मुखबिर ने सूचना दी. थाना बलौदा (baloda police station area of Janjgir champa ) से टीम ने फरार आरोपियों को उनके घर जाकर गिरफ्तार किया. आरोपियों में हीरालाल सरगम ,दिलेश पाटले, राजकुमार प्रनोब उर्फ सेंटी ,तानसेन कुर्रे ,संजू उर्फ संजीय , आल्हा धनुवार शामिल हैं. सभी आरोपी बलौदा थाना क्षेत्र के बिरगहनी के रहने वाले हैं. आरोपियों को पुलिस ने न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.Janjgir Champa district