छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

चंद्रपुर विधानसभा में सड़कों की हालत खस्ता, AAP ने CM के नाम सौंपा ज्ञापन

जांजगीर में डभरा से खरसिया मुख्य मार्ग की हालत बेहद खराब हो चुकी है. सड़कों में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं. जिससे लोगों को आने-जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

poor road in janjgir champa
सड़कों की खराब हालत

By

Published : Oct 4, 2020, 8:35 PM IST

Updated : Oct 4, 2020, 9:43 PM IST

जांजगीर-चांपा: डभरा ब्लॉक में सड़कों की हालत बद से बदतर होती जा रही है. इसे लेकर आम आदमी पार्टी के नेता हेमंत पटेल ने सड़कों की मरम्मत करने को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है. उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नाम ज्ञापन सौंपकर सड़क बनावने की मांग की है.

सड़कों की खराब हालत

ज्ञापन में लिखा गया है कि समय पर सड़क मरम्मत नहीं होने पर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता 12 अक्टूबर 2020 को डभरा तहसील कार्यालय के सामने एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करेंगे. साथ ही आप कार्यकर्ताओं ने सड़क पर रोज तीन से चार बार पानी छिड़काव करने और जल्द से जल्द मरम्मत करने की मांग की है. बेमौसम बारिश से सड़क में कीचड़ हो जाता है. जिससे लोगों को आवागमन में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

गड्ढों से परेशान ग्रामीण

डभरा से खरसिया मुख्य मार्ग की हालत बेहद खराब हो चुकी है. जर्जर सड़कों पर राहगीरों को पैदल चलना भी मुश्किल हो रहा है. सड़क पर जगह जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं. जिस कारण गड्ढों में पानी भरा रहता है. सड़क इतनी जर्जर हो चुकी है कि बारिश के समय में सड़क पर कीचड़ ही कीचड़ होती है और गर्मियों में धूल के गुब्बार उड़ते हैं. जिस कारण राहगीरों को खासकर बाइक चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.

जर्जर सड़क

मरम्मत के आभाव में जनकपुर की सड़कें हुई बदहाल, लोगों को आवागमन में हो रही परेशानी

लंबे समय से मरम्मत की मांग कर रहे ग्रामीण

डभरा से खरसिया-चंद्रपुर सड़क पर हर रोज भारी वाहनों का भी आना-जाना लगा रहता है. डभरा से खरसिया मार्ग की दूरी करीब 24 किलोमीटर है. सड़क की हालत 2 साल से जर्जर हो चुकी है. कई बार आसपास के गांव के ग्रामीणों ने सड़क की मरम्मत को लेकर चक्काजाम और कई बार आंदोलन कर चुके हैं. इसके बाद भी लोक निर्माण विभाग के आला अफसर सड़क मरम्मत और डामरीकरण करने पर ध्यान नहीं दे रहे हैं. नतीजा ये है कि लोग आज भी इस जर्जर सड़क से आवागमन करने को मजबूर हैं.

Last Updated : Oct 4, 2020, 9:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details