जांजगीर चांपा : छत्तीसगढ़ के हर जिले में कांग्रेस ने पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है. जिले में कांग्रेस के प्रदर्शन में गुटबाजी देखने को मिली. प्रदर्शन में रायपुर से आए पदाधिकारी जब शामिल होने पहुंचे तो स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ उनकी बहस हो गई. एक वीडियो सामने आया है, जिसमें स्थानीय नेता-कार्यकर्ता रायपुर के नेताओं से ये कहते सुनाई दिए कि 'यहां मत आया करो, यहां आपकी नेतागीरी नहीं चलेगी'.
जांजगीर-चांपा: आपस में भिड़े कांग्रेस कार्यकर्ता, स्थानीय नेता ने रायपुरवालों से कहा- 'यहां आपकी नेतागीरी नहीं चलेगी' - छत्तीसगढ़ कांग्रेस में गुटबाजी
पेट्रोल-डीजल के बढ़े दाम के खिलाफ जांजगीर-चांपा जिले में कांग्रेस कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. इसी बीच प्रदर्शन में रायपुर से आए पदाधिकारियों के साथ स्थानीय नेताओं और कार्यकर्ताओं से बहस हो गई. स्थानीय कार्यकर्ता ने रायपुर से आए नेताओं से ये कहते सुनाई दिए कि 'यहां मत आया करो, यहां आपकी नेतागीरी नहीं चलेगी'.
वीडियो में स्थानीय नेता ये कहते दिखाई दे रहे हैं कि किसी का फ्लेक्स नहीं लगेगा, अगर किसी का लगेगा तो सिर्फ चरणदास महंत का. बता दें कि चरणदास महंत कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हैं और विधानसभा अध्यक्ष भी हैं. स्थानीय नेताओं ने रायपुर से आए नेताओं से कहा कि वे राजधानी से यहां न आया करें. यहां पर उनकी नेतागीरी नहीं चलेगी. इस बहस के दौरान बाकी लोगों ने इस मुद्दे पर कहीं अलग से बात करनी चाही तो भी लोकल नेता ने सड़क पर ही बात करने पर जोर दिया. बाद में दूसरे कार्यकर्ताओं के हस्तक्षेप के बाद मामला थोड़ा शांत हुआ.
छत्तीसगढ़ कांग्रेस में गुटबाजी का आरोप लगता रहा है. बस्तर कांग्रेस में भी कुछ दिन पहले गुजबाजी की खबरें थी. हालांकि पार्टी इससे इनकार करती रही है.