छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जांजगीर-चांपा: 11वीं की छात्रा ने फांसी लगाकर की खुदकुशी - छत्तीसगढ़ खुदकुशी मामला

जांजगीर-चांपा के परसाहीनाला गांव में 11वीं की एक छात्रा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है. छात्रा के खुदकुशी करने का कारण अज्ञात बताया जा रहा है. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है.

Suicide case in Janjgir-Champa
जांजगीर-चांपा में खुदकुशी का मामला

By

Published : Jun 21, 2020, 5:01 PM IST

जांजगीर-चांपा: अकलतरा थाना क्षेत्र के परसाहीनाला गांव में 11वीं में पढ़ने वाली छात्रा ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली है.

जांजगीर-चांपा में खुदकुशी का मामला

छात्रा का नाम दुर्गा मरकाम बताया जा रहा है. छात्रा की खुदकुशी का कारण अज्ञात बताया जा रहा है, वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है.

घर से 100 मीटर की दूरी पर लटका मिला शव

जानकारी के मुताबिक छात्रा की लाश घर से 100 मीटर की दूरी पर मौजूद पेड़ पर लटकी मिली. छात्रा का शव ग्रामीणों ने देखा, जिसके बाद इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. जानकारी के बाद पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों सौंपा जाएगा.

पुलिस कर रही कई लोगों से पूछताछ

खुदकुशी के मामले में पुलिस युवती के परिजनों के साथ-साथ ग्रामीणों से भी पूछताछ कर रही हैं. वहीं इस घटना की जानकारी गांव वालों को मिलने के बाद हड़कंप मचा हुआ है, लेकिन खुदकुशी करने का कारण अभी साफ नहीं हो पाया है. पुलिस केस की छानबीन कर रही है.

बीच बचाव करने आई मौसी की हत्या

बता दें कि 20 जून को जिले के चन्द्रपुर थाना क्षेत्र के केकराभाठ में एक व्यक्ति ने अपनी मौसी पर धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी थी. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने आरोपी वेद प्रकाश राणा को मौके पर पहुंच कर गिरफ्तार कर लिया था. बताया जा रहा है कि वेद प्रकाश राणा अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता रहता था और इसी को लेकर 20 जून की सुबह दोनों के बीच विवाद हुआ. इस दौरान मौसी दोनों को समझा रही थी, लेकिन इस दौरान गुस्से में आकर वेदप्रकाश ने उसपर ही हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details