छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जांजगीर चांपा: पहले चरण में 80 फीसदी लोगों का किया गया वैक्सीनेशन

जांजगीर चांपा में लोग वैक्सीनेशन के लिए उत्साह के साथ पहुंच रहे हैं. जिले में पहले चरण में 80% लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है.

80 percent people vaccinated so far in Janjgir Champa
वैक्सीनेशन सेंटर

By

Published : Feb 13, 2021, 1:25 PM IST

Updated : Feb 13, 2021, 2:31 PM IST

जांजगीर-चांपा : कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर अब लोग रुचि दिखाने लगे हैं. पहले चरण की अपेक्षा अब लोग बड़ी संख्या में वैक्सीन लगवाने पहुंच रहे हैं. जिले में तेजी से टीकाकरण का काम चल रहा है.

लोगों का किया गया वैक्सीनेशन

कोरोना टीकाकरण को लेकर अब लोगों में भ्रम दूर होते जा रहा है. प्रथम चरण में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को वैक्सीनेशन करने का लक्ष्य रखा गया था. टीकाकरण का जो लक्ष्य था वह पूरा नहीं हो पाया था. ज्यादातर लोग इस भ्रम में थे कि वैक्सीन के साइड इफेक्ट होते हैं. ज्यादातर लोग वैक्सीनेशन में भाग नहीं ले रहे थे, लेकिन द्वितीय चरण में जैसे ही राजस्व विभाग, पुलिस अमला सहित अन्य शासकीय विभागों को शामिल किया गया तो बड़ी संख्या में लोग टीकाकरण के लिए सामने आ रहे हैं.

कोरोना वैक्सीन

कोरबा निगम आयुक्त समेत कई अधिकारियों को लगी वैक्सीन

कलेक्टर के साथ आला अधिकारियों ने सबसे पहले टीका लगवाया. इसके बाद अन्य अधिकारी और कर्मचारी इसमें शामिल हुए. आंकड़ों के मुताबिक जिले में 16 हजार लोगों का द्वितीय चरण में टीकाकरण किया जाना है, जिसमें से 80% लोगों का टीकाकरण किया जा चुका है. पामगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में बड़ी संख्या में लोग टीकाकरण के लिए पहुंच रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के सीएमएचओ डॉ एसआर बंजारे ने बताया कि टीकाकरण की रफ्तार काफी तेज है.

Last Updated : Feb 13, 2021, 2:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details