जांजगीर-चांपा : कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर अब लोग रुचि दिखाने लगे हैं. पहले चरण की अपेक्षा अब लोग बड़ी संख्या में वैक्सीन लगवाने पहुंच रहे हैं. जिले में तेजी से टीकाकरण का काम चल रहा है.
कोरोना टीकाकरण को लेकर अब लोगों में भ्रम दूर होते जा रहा है. प्रथम चरण में स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को वैक्सीनेशन करने का लक्ष्य रखा गया था. टीकाकरण का जो लक्ष्य था वह पूरा नहीं हो पाया था. ज्यादातर लोग इस भ्रम में थे कि वैक्सीन के साइड इफेक्ट होते हैं. ज्यादातर लोग वैक्सीनेशन में भाग नहीं ले रहे थे, लेकिन द्वितीय चरण में जैसे ही राजस्व विभाग, पुलिस अमला सहित अन्य शासकीय विभागों को शामिल किया गया तो बड़ी संख्या में लोग टीकाकरण के लिए सामने आ रहे हैं.