छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जांजगीर-चांपा में 72 प्रतिशत धान की हुई खरीदी : रविंद्र चौबे - रविंद्र चौबे जांजगीर-चांपा में

प्रदेश सरकार के तीन मंत्री जांजगीर-चांपा के तालदेवरी गांव पहुंचे, जहां उन्होंने किसानों से बात की.

72 percent paddy purchasing is completed in janjgir champa
धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे मंत्री

By

Published : Jan 23, 2020, 8:38 PM IST

Updated : Jan 23, 2020, 11:58 PM IST

जांजगीर-चांपा: कृषि मंत्री रविद्र चौबे जिले के बम्हनीडीह क्षेत्र के तालदेवरी गांव में धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे. मंत्री चौबे के साथ आवास एवं पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर, स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम भी मौजूद रहे. धान खरीदी केंद्र के निरीक्षण के बाद मंत्री ने ग्रामीणों के साथ मंच पर वक्त भी बिताया.

जांजगीर-चांपा के तालदेवरी गांव पहुंचे मंत्री

मंत्रियों ने किसानों को धान का प्रति क्विंटल 2500 रुपये देने के संकल्प को दोहराया. किसानों से कहा कि, 'धान खरीदी के बाद बची हुई राशि को आने वाले दिनों में दिया जाएगा'. इस दौरान आसपास से आए लगभग एक हजार किसान मौजूद थे, लेकिन किसी भी किसान से धान खरीदी को लेकर कोई परेशानी नहीं बताई. इसके साथ ही किसानों ने मंत्रियों और मीडिया के सामने प्रशासन की तारीफ भी की.

हो चुकी है 72 प्रतिशत धान खरीदी
इस दौरान कृषि मंत्री रविद्र चौबे ने कहा कि, 'जिले में 72 प्रतिशत धान की खरीदी हो चुकी है और इसके लिए जिला प्रशासन की तारीफ होनी चाहिए'. उन्होंने ये भी कहा कि, 'अगर किसानों का धान वक्त पर नहीं बिका और जरूरत पड़ी तो धान खरीदी की समय सीमा भी बढ़ाई जाएगी'.

गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ शासन का इस बार 85 लाख मीट्रिक टन धान खरीदी का लक्ष्य है और अभी 22 दिन धान खरीदी की जाएगी.

Last Updated : Jan 23, 2020, 11:58 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details