जांजगीर-चांपा: कृषि मंत्री रविद्र चौबे जिले के बम्हनीडीह क्षेत्र के तालदेवरी गांव में धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण करने पहुंचे. मंत्री चौबे के साथ आवास एवं पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर, स्कूल शिक्षा मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम भी मौजूद रहे. धान खरीदी केंद्र के निरीक्षण के बाद मंत्री ने ग्रामीणों के साथ मंच पर वक्त भी बिताया.
मंत्रियों ने किसानों को धान का प्रति क्विंटल 2500 रुपये देने के संकल्प को दोहराया. किसानों से कहा कि, 'धान खरीदी के बाद बची हुई राशि को आने वाले दिनों में दिया जाएगा'. इस दौरान आसपास से आए लगभग एक हजार किसान मौजूद थे, लेकिन किसी भी किसान से धान खरीदी को लेकर कोई परेशानी नहीं बताई. इसके साथ ही किसानों ने मंत्रियों और मीडिया के सामने प्रशासन की तारीफ भी की.