जांजगीर-चांपा:जिले के प्रभारी मंत्री टीएस सिंहदेव बुधवार को जांजगीर चांपा के दौरे पर रहे. प्रभारी मंत्री के साथ छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष चरणदास महंत और पूर्व विधानसभा उपाध्यक्ष नारायण चंदेल भी मौके पर मौजूद रहे.
डीएमएफ के 70 करोड़ रुपये से होगा जिले का विकास जांजगीर चांपा दौरे के दौरान प्रभारी मंत्री टीएस सिंहदेव ने जिले के विकास के लिए डीएमएफ उपयोग के लिए नई गाइड लाइन के बारे में बताया. सिंहदेव ने कहा कि नई गाइड लाइन के तहत विकास कार्यों की प्राथमिकता के आधार पर सदस्यों को इसकी जिम्मेदारी दी जाएगी. उन्होंने बताया कि जिले में डीएमएफ मद से खर्च के लिए 60:40 के अनुपात का पालन किया जाएगा. सिंहदेव ने बताया जिले में विकास के लिए 70 करोड़ रुपये खर्च होंगे.
पढ़ें - जांजगीर-चांपा : आप पहली बार महानदी में देखेंगे ऐसा नजारा
प्रभारी मंत्री टीएस सिंहदेव ने बताया कि 60 फीसदी राशि शिक्षा, स्वास्थ्य, कुपोषण और नरवा, गरुवा, घुरुवा के साथ सामुदायिक कार्यों के लिए की जाएगी. इसके अलावा 40 प्रतिशत राशि निर्माण कार्यों में जिनमें 20 प्रतिशत भौतिक निर्माण कार्यों में खर्च होगी. इस लिहाज से जिले के 9 विकास खंडों में 14 करोड़ रुपये खर्च की जाएगी. इसके अलावा 14 करोड़ रुपये अन्य कार्यें में खर्च किये जाएंगे. इस दौरान मंत्री टीएस सिंहदेव ने कहा कि विकास कार्यों की निगरानी भी की जाएगी और गुणवत्ता में अनदेखी पर जिम्मेदारों को खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी.