जांजगीर-चांपा: पुलिस ने रायपुरा गांव के भांठापारा में हुई डकैती केस में 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. एक आरोपी अभी भी फरार है. पुलिस ने आरोपियों से 1 लाख 31 हजार 360 रुपये के जेवरात, 45 हजार 700 रुपये नकद और एक देसी कट्टा बरामद किया है. इस वारदात को बाराद्वार थाना क्षेत्र के रायपुरा गांव में 23-24 अक्टूबर की दरमियानी रात को अंजाम दिया गया था. वारदात के वक्त सभी आरोपी मास्क पहने हुए थे और मिलिट्री की वर्दी में थे. सभी आरोपी जांजगीर-चांपा जिले के ही रहने वाले है.
पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर ने बताया कि घटना के दिन सफेद रंग की टाटा सफारी में सवार होकर आरोपी मिलिट्री वर्दी में पीड़ित परिवार के घर पहुंचे थे. जहां उन्होंने परिवार के सदस्यों पर अवैध शराब बिक्री का आरोप लगाते हुए घर में बंदूक की नोक पर तलाशी ली और तलाशी के दौरान ही घर में रखे डेढ़ लाख रुपये नकदी को अपने पास रख लिया. साथ ही 2 लाख के सोने-चांदी के जेवर को भी कब्जे में ले लिया. इसके बाद परिवार के दो सदस्यों को अपने साथ थाने ले जाने की बात कहते हुए उन्हें लेकर चले गए. कुछ दूर पर जाकर परिवार के सदस्यों को आरोपियों ने उतार दिया.
सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए