छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

इस स्टेशन पर ट्रेन रुकते ही आता है ये 'वाटर मैन', गरीबों को फ्री में पिलाता है ठंडा पानी

66 साल के बुजुर्ग गोविंद सोनी हर साल 2 महीने भीषण गर्मी में ट्रेन से सफर करने वालों का गला तर करते हैं. 66 साल के गोविंद समाज को मिसाल पेश कर रहे हैं.

गरीबों को फ्री में पिलाता है ठंडा पानी

By

Published : Jun 8, 2019, 3:39 PM IST

Updated : Jun 8, 2019, 7:29 PM IST

जांजगीर-चांपा: प्यासे को पानी पिलाना हमारे यहां बहुत पुण्य का काम कहा जाता है और ये पुण्य बटोर रहे हैं नैला में रहने वाले 66 साल के बुजुर्ग गोविंद सोनी. गोविंद हर साल 2 महीने भीषण गर्मी में ट्रेन से सफर करने वालों का गला तर करते हैं. 66 साल के गोविंद समाज को मिसाल पेश कर रहे हैं.

इस स्टेशन पर ट्रेन रुकते ही आता है ये 'वाटर मैन'

जब भी ट्रेन नैला स्टेशन से गुजरती है गोविंद ठंडा पानी लेकर यात्रियों को पिलाने पहुंच जाते हैं. एक तरफ जहां पैसेंजर उनके इस नेक काम की सराहना करते हैं, तो वहीं दूसरी तरफ इलाके में उनकी एक अलग पहचान बन चुकी है. गोविंद ये नेक काम पिछले 30 साल से करते आ रहे हैं.

गोविंद के व्यवहार का हर कोई कायल
गोविंद अग्रावाल के इस सेवा भाव का हर कोई कायल है. युवा उनसे प्रेरणा लेने की बात करते हैं, तो कोई इसे समाज सेवा और देश सेवा दोनों बताता है.

जनरल डिब्बों में पिलाते हैं पानी
गोविंद सोनी बताते हैं कि शुरू में तो लोगों ने उनका साथ दिया लेकिन धीरे-धीरे सब अपने काम में व्यस्त हो गए. वे बताते हैं कि उम्र के इस पड़ाव में अब उनका शरीर थक जाता है मगर वे यह काम बंद नहीं करेंगे. गोविंद सोनी की खास बात यह है कि वे ट्रेन के जनरल डिब्बों को चुनते हैं, जहां बैठे ज्यादातर लोग डिब्बा बंद पानी नहीं खरीद सकते या भारी भीड़ की वजह से पानी लेने उतर नही पाते हैं.

Last Updated : Jun 8, 2019, 7:29 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details