जांजगीर-चांपा : पामगढ़ ब्लॉक के ढाबाडीह गांव में डायरिया पैर पसारता जा रहा है. गांव के 40 से ज्यादा लोग डायरिया से ग्रसित हैं. इनमें से 27 लोगों का इलाज गांव में लगे स्वास्थ्य शिविर में किया जा रहा है.
जांजगीर-चांपा : ढाबाडीह गांव में डायरिया का कहर, 40 से ज्यादा प्रभावित
गांव के 40 से ज्यादा लोग डायरिया से ग्रसित हैं. वहीं डायरिया के बढ़ते प्रकोप को लेकर जिला स्तर के अधिकारियों का कहना है कि, 'उन्हें मामले की जानकारी नहीं है.
ढाबाडीह गांव में डायरिया का कहर
बताया जा रहा है कि, गांव के कई लोग निजी अस्पतालों में इलाज करवा रहे हैं. वहीं डायरिया के बढ़ते प्रकोप को लेकर जिला स्तर के अधिकारियों का कहना है कि, 'उन्हें मामले की जानकारी नहीं है.
मीडिया द्वारा उन्हें जानकारी दी गई, जिसके बाद स्वास्थ्य अमला ढाबाडीह गांव में जाने की तैयारी में जुटा है.