जांजगीर-चांपा: छत्तीसगढ़ सरकार मवेशियों की सुरक्षा और पालन पोषण के लिए करोड़ों रूपये खर्च कर गौठान बनवा रही है, जिससे मवेशियों की देखभाल हो सके. साथ ही लोगों को गौठानों में रोजगार मिल सके, लेकिन इन दिनों छत्तीसगढ़ में मवेशी तस्कर सरकार की योजना पर पानी फेरते नजर आ रहे हैं. तस्कर फिर से मवेशियों की तस्करी शुरू कर दिया है. मालखरौदा इलाके में पुलिस ने 4 मवेशी तस्करों को गिरफ्तार किया है.
सोने की तस्करी का मामला : विपक्षी दलों का प्रदर्शन, सीएम विजयन से मांगा इस्तीफा
दरअसल, मालखरौदा के डभरा इलाके में मवेशियों की तस्करी की जा रही थी, लेकिन चंद्रपुर पुलिस ने तस्करी से पहले ही चार आरोपियों को धर दबोचा. पुलिस के मुताबिक तस्कर एक कंटेनर में मवेशियों को भरकर पश्चिम बंगाल ले जा रहे थे, जिसकी सूचना चंद्रपुर पुलिस को मिली थी, जिसके बाद चंद्रपुर पुलिस ने शुक्रवार रात को घेराबंदी कर मिरौनी मोड़ के पास तस्करों को पकड़ लिया.