छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जांजगीर-चांपा: मवेशी तस्करी के आरोप में 4 लोग गिरफ्तार - मालखरौदा में गाय तस्करी

छत्तीसगढ़ में मवेशी तस्कर सरकार की योजना पर पानी फेरते नजर आ रहे हैं. मालखरौदा इलाके में पुलिस ने 4 मवेशी तस्करों को गिरफ्तार किया है.

four-people-arrested-for-cow-smuggling-in-janjgir-champa
मवेशी तस्करी के आरोप में 4 लोग गिरफ्तार

By

Published : Jul 12, 2020, 8:12 AM IST

जांजगीर-चांपा: छत्तीसगढ़ सरकार मवेशियों की सुरक्षा और पालन पोषण के लिए करोड़ों रूपये खर्च कर गौठान बनवा रही है, जिससे मवेशियों की देखभाल हो सके. साथ ही लोगों को गौठानों में रोजगार मिल सके, लेकिन इन दिनों छत्तीसगढ़ में मवेशी तस्कर सरकार की योजना पर पानी फेरते नजर आ रहे हैं. तस्कर फिर से मवेशियों की तस्करी शुरू कर दिया है. मालखरौदा इलाके में पुलिस ने 4 मवेशी तस्करों को गिरफ्तार किया है.

मवेशी तस्करी के आरोप में 4 लोग गिरफ्तार

सोने की तस्करी का मामला : विपक्षी दलों का प्रदर्शन, सीएम विजयन से मांगा इस्तीफा

दरअसल, मालखरौदा के डभरा इलाके में मवेशियों की तस्करी की जा रही थी, लेकिन चंद्रपुर पुलिस ने तस्करी से पहले ही चार आरोपियों को धर दबोचा. पुलिस के मुताबिक तस्कर एक कंटेनर में मवेशियों को भरकर पश्चिम बंगाल ले जा रहे थे, जिसकी सूचना चंद्रपुर पुलिस को मिली थी, जिसके बाद चंद्रपुर पुलिस ने शुक्रवार रात को घेराबंदी कर मिरौनी मोड़ के पास तस्करों को पकड़ लिया.

मवेशी की तस्करी के आरोप में 4 लोग गिरफ्तार

सर्वदलीय मंच ने SDM को सौंपा ज्ञापन, मवेशी तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेजा गया

पुलिस ने बताया कि कंटेनर में भरकर मवेशियों को पश्चिम बंगाल ले जाया जा रहा था. इन आरोपियों के पास किसी भी प्रकार के वैध दस्तावेज नहीं थे, जिसके बाद पुलिस ने चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details