छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जांजगीर-चांपा: आबकारी विभाग को लगा 4.16 लाख का चूना, पैसे लेकर शराब दुकान का सेल्समैन फरार - cg govt

देसी शराब दुकान से शराब बिक्री के 4 लाख 16 हजार रुपये लेकर सेल्समैन के फरार हो गया है.इसके बाद  विभाग के अधिकारियों ने शिवरीनारायण थाने में इसकी सूचना दी. जिसपर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

पैसे लेकर शराब दुकान का सेल्समैन फरार

By

Published : May 10, 2019, 4:40 PM IST

जांजगीर-चांपा: शासकीय देसी शराब दुकान से शराब बिक्री के 4 लाख 16 हजार रुपये लेकर सेल्समैन के फरार होने का मामला सामने आया है. दो दिनों तक इंतजर के बाद जब सेल्समैन काम पर नहीं लौटा तो आबकारी विभाग ने शिवरीनारायण थाने में मामला दर्ज कराया है.

आबकारी विभाग को लगा चूना

बैंक में जमा करना था पैसा
राहौद के शासकीय देशी शराब दुकान में मालखरौदा क्षेत्र का रहने वाला नीलकमल सेल्समैन का काम करते था. दो दिनों के शराब बिक्री का पैसा 4 लाख 16 हजार रुपये बैंक में जमा करने के बजाए वो खुद लेकर फरार हो गया. जिसके बाद आबकारी विभाग ने दो दिनों तक नीलकमल के लौटने का इंतजार किया, लेकिन नीलकमल नहीं लौटा जिसके बाद विभाग ने उसकी खोजबीन शुरू की, लेकिन ना तो नीलकमल का फोन लगा और ना ही उसकी कोई खबर मिली. इसके बाद विभाग के अधिकारियों ने शिवरीनारायण थाने में इसकी सूचना दी. जिसपर पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details