छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जांजगीर-चांपा: डभरा इलाके में 32 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त, 3 आरोपी गिरफ्तार - Mahua liquor in Dabhra

जांजगीर-चांपा के डभरा इलाके के कई गांवों में आबकारी विभाग ने कार्रवाई की है. इस दौरान 4 मामलों में करीब 32 लीटर अवैध महुआ शराब जब्त किया है. साथ ही 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है.

3 accused arrested in Dabhra
3 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Sep 17, 2020, 2:07 AM IST

जांजगीर-चांपा: डभरा के कई गांवों में बुधवार को आबकारी विभाग ने गश्त के दौरान छापेमार कार्रवाई करते हुए 32 लीटर महुआ शराब जब्त किया है. कलेक्टर यशवंत कुमार के निर्देश और आबकारी विभाग के सहायक आयुक्त विजयसेन शर्मा के मार्गदर्शन में यह कार्रवाई की गई.

इस दौरान ग्राम खरकेना में यादराम यादव से 8 लीटर हाथ भट्ठी महुआ शराब जब्त किया गया है. इसी तरह ग्राम धुरकोट में मोहन माहेश्वरी से 6 लीटर और रामेश्वर माहेश्वरी से 7 लीटर हाथ भट्ठी महुआ शराब जब्त किया गया. वहीं धुरकोट में ही लावारिस हालत में 11 लीटर अवैध शराब विभाग ने बरामद किया है.

पढ़ें-काम के मूल्यांकन के एवज में मांग रहा था रिश्वत, ACB ने सब इंजीनियर को धर दबोचा

तीनों आरोपियों को भेजा गया जेल

सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) और 59(क) का के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया गया. तीनों आरोपियों को प्रथम न्यायिक मजिस्ट्रेट डभरा के न्यायालय में पेश करने के बाद न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ें-जांजगीर-चांपा: जमीन विवाद के चलते की थी हत्या, आरोपी बाप-बेटा गिरफ्तार

कई गांवों में खपाया जा रहा शराब

बता दें, डभरा आबकारी वृत क्षेत्र के कई गांवों में खुलेआम हाथ भट्टी महुआ शराब निकाल कर खपाया जा रहा है. इसमें कुसमुल, कौड़िया, ओड़ेकेरा, ठनगन, छुहीपाली, कोमो, केनापाली, सपोस, बगरैल, कोसमन्दा, सराईपाली, सकराली, कटेकोनी छोटे सहित कई गांवों में खुलेआम अवैध महुआ शराब बनाकर बेचा जा रहा है. गांवों में कम कीमत पर अवैध महुआ शराब मिलने से युवा इसकी चपेट में आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details