जांजगीर-चांपा: जिले में कोरोना के 3 और पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. इनमें 2 पुरूष और एक महिला शामिल है. अब तक जिले में कुल 14 कोरोना पॉजिटिव मामले आ चुके हैं. आज पॉजिटिव पाए गए तीनों मजदूर कोरोना हॉटस्पॉट महाराष्ट्र के नागपुर से आए थे, जिन्हें जेठा क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा गया था. इन मजदूरों का सैंपल 15 मई को जांच के लिए भेजा गया था.
कलेक्टर जनक प्रसाद पाठक ने बताया कि फिलहाल कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जा रही है, साथ ही इनकी ट्रैवल हिस्ट्री भी निकाली जा रही है. तीनों कोरोना पॉजिटिव मजदूरों को रायपुर माना के कोविड हॉस्पिटल भेजा गया है.
जांजगीर-चांपा जिले में लगातार श्रमिक स्पेशल ट्रेनों में आने वाले सैनिकों को क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है. जहां से कोरोना पॉजिटिव के मरीज भी निकल रहे हैं. पिछले एक सप्ताह में अब तक 14 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आ चुके हैं और 5 स्थान कंटेनमेंट जोन में तब्दील हो गए हैं.
पढ़ें-बस्तर में कोरोना की दस्तक, कांकेर में मिला पहला पॉजिटिव मरीज