छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

दर्दनाक हादसा: जूनियर इंजीनियर और उनके 10 महीने के बच्चे की मौत, 5 की हालत गंभीर - 3 की मौत

जांजगीर चांपा में कैप्सूल वाहन ने बोलेरो को मारी टक्कर. हादसे में 3 लोग की मौत हो गई है वहीं 5 गंभीर रूप से घायल हुए है. सभी घायलों का इलाज जारी है.

घटनास्थल की तस्वीर

By

Published : May 19, 2019, 8:21 AM IST

Updated : May 19, 2019, 12:16 PM IST

जांजगीर चांपा: जिले में बीती रात एक दर्दनाक हादसा हुआ है. डभरा थाना क्षेत्र में शनिवार रात करीब 10 बजे एक कैप्सूल वाहन ने कार को टक्कर मार दी. हादसे में कार में सवार 8 लोगों में से 3 की मौत हो गई है वहीं 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए है, जिन्हें इलाज के लिए खरसिया सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दर्दनाक हादसा 3 की मौत 5 घायल

शादी कार्यक्रम से वापस लौट रहा था परिवार
घटना जिले के डभरा थाना क्षेत्र के भद्री चौकी के पास का है. जहां बीती रीत एक शासकीय वाहन दुर्घटनाग्रस्त हुआ है. बताया जा रहा है कि जांजगीर में पदस्थ कृषि वैज्ञानिक अधिकारी खेमा दास का परिवार शादी कार्यक्रम के लिए कुधरी आया हुआ था जहां से वापस घर लौटते वक्त भदरी चौक के पास एक कैप्सूल वाहन ने कार को टक्कर मार दी.

3 की मौत 5 घायल
घटना में सक्ती में विद्युत विभाग में पदस्थ महिला जेई नेहा महंत और उसके 10 महीने के बेटे तन्मय महंत समेत 3 लोग का मौत हो गई है. वहीं 5 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिन्हें पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से खरसिया सिविल अस्पताल में भर्ती कराया. जहां से प्राथमिक इलाज के बाद घायलों की स्थिति को देखते हुए उन्हें रायगढ़ जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस मे कैप्सूल वाहन चालक को हिरासत में ले लिया. फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

Last Updated : May 19, 2019, 12:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details