छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

3 दिन से लापता बच्चों को पुलिस ने परिजनों से मिलाया - Mulamula Police Station

जांजगीर-चांपा के मुलमुला थाना क्षेत्र में तीन बच्चे लापता हो गए थे. तीनों ही बच्चे अपनी नानी के घर चले गए थे. मोबाइल नहीं होने की वजह से घरवालों को इसकी सूचना नहीं मिल पाई. पुलिस ने बच्चों को परिजन को सौंप दिया है.

3 children missing from home are found in janjgir champa
जांजगीर चांपा से लापता बच्चे मिले

By

Published : Mar 16, 2021, 5:08 PM IST

Updated : Mar 16, 2021, 8:05 PM IST

जांजगीर-चांपा:जिले के मुलमुला थाना क्षेत्र में शुक्रवार की शाम 3 बच्चे लापता हो गए थे. परिजन ने इसकी सूचना थाने में दी थी. मुलमुला पुलिस ने शिकायत पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करते हुए बच्चों की तलाश शुरू कर दी थी. पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज होने के 6 घंटे बाद ही बच्चों को ढूंढ निकाला.

जांजगीर चांपा से लापता बच्चे मिले

पामगढ़ चंडीपारा के संतोष गोंड की दोनों बेटियां अपनी मौसी के बेटे के साथ शुक्रवार को घर से कहीं चले गए थे. तीनों बच्चे पिता की डांट से नाराज होकर रात तक घर नहीं लौटे. बच्चों की कोई खबर नहीं मिलने पर परिजन ने सोमवार को मुलमुला थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने तीनों बच्चों की तलाश शुरू कर दी थी. पुलिस ने बच्चों को किरारी गांव से बरामद किया. तीनों ही बच्चे अपनी नानी की बहन के घर पर ठहरे हुए थे. फोन नहीं होने पर बुजुर्ग बच्चों के पिता से संपर्क नहीं कर पाई.

कुछ ही घंटे में सुलझी शिवांश की किडनेपिंग की गुत्थी, आरोपी झारखंड से गिरफ्तार, बच्चा सकुशल

बच्चों को जांजगीर लाकर चाइल्ड लाइन के सदस्यों के जरिए काउंसिलिंग भी कराई गई, जिसके बाद पुलिस ने बच्चों को परिजन को सौंप दिया.

Last Updated : Mar 16, 2021, 8:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details