जांजगीर-चांपा: महिला सहायता केंद्र में चोरी करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मामला सक्ती के ग्राम धुरकोट का है. जहां के महिला सहायता केंद्र से अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर कार्यालय का सीलिंग पंखा, प्लास्टिक कुर्सी, गैस सिलेंडर, चूल्हा, कपड़ा दरी और खाना बनाने के समान पर हाथ साफ किया था.
मामले में डभरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर धुरकोट से 3 आरोपियों पवन साहू, लखेश्वर सिदार, दामोदर सिदार से कड़ाई से पूछताछ की. जिसमें तीनों चोरी की बात कबूल की है.