छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जांजगीर-चांपा: महिला सहायता केंद्र में चोरी, 3 आरोपी गिरफ्तार - डभरा पुलिस की कार्रवाई

महिला सहायता केंद्र में चोरी करने वाले 3 आरोपियों को डभरा पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

3 accused arrested for Theft
चोरी के 3 आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Apr 22, 2020, 9:28 PM IST

जांजगीर-चांपा: महिला सहायता केंद्र में चोरी करने वाले 3 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मामला सक्ती के ग्राम धुरकोट का है. जहां के महिला सहायता केंद्र से अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर कार्यालय का सीलिंग पंखा, प्लास्टिक कुर्सी, गैस सिलेंडर, चूल्हा, कपड़ा दरी और खाना बनाने के समान पर हाथ साफ किया था.

3 आरोपी गिरफ्तार

मामले में डभरा पुलिस ने मुखबिर की सूचना के आधार पर धुरकोट से 3 आरोपियों पवन साहू, लखेश्वर सिदार, दामोदर सिदार से कड़ाई से पूछताछ की. जिसमें तीनों चोरी की बात कबूल की है.

सामान आपस में बराबर

तीनों आरोपियों ने चोरी के सामान को तीन भागों में बांटकर अपने पास छुपा रखा था. तीनों आरोपियों के कब्जे से चोरी के सामान 5 कुर्सी, 1गैस सिलेंडर, चूल्हा, गैस पाइप रेगुलेटर, 1 सीलिंग पंखा, 2 दरी, थाली, कढ़ाही, ढक्कन, 1 आयरन, 4 सिल्वर का डेचकी, लोटा जप्त किया है. तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details