जांजगीर-चांपा: डभरा जनपद पंचायत में अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के मौके पर स्वास्थ्य और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान कार्यक्रम में विधायक रामकुमार यादव भी शामिल हुए. जहां उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार के निर्देशानुसार दिव्यांगों को DMF मद से बैटरी चलित ट्राइसाइकिल का वितरण किया.
डभरा में 21 दिव्यांगों को ट्राइसाइकिल का वितरण जनपद पंचायत डभरा में दिव्यांगों को पहली बार बैटरी चलित ट्राइसाइकिल दिया गया है. कार्यक्रम में डभरा क्षेत्र के कई ग्राम पंचायतों से दिव्यांग आए हुए थे, जिन्हें MLA रामकुमार यादव ने सम्मानित किया. साथ ही ग्रामीण क्षेत्र से आए 21 दिव्यांगों को बैटरी चलित ट्राइसाइकिल का वितरण किया. बैटरी चलित ट्राइसाइकिल मिलने से दिव्यांग जनों को आने-जाने में सुविधा होगी.
पढ़ें:छत्तीसगढ़ राजभाषा दिवस: 11 विभूतियां सम्मानित, कहा- छत्तीसगढ़ी लिखें, बोलें और पढ़ें
दिव्यांगता कोई अभिशाप नहीं: MLA
दिव्यांगों को ट्राई साइकिल का वितरण इस दौरान विधायक रामकुमार यादव ने कहा कि दिव्यांगता कोई अभिशाप नहीं है. अगर हौसले बुलंद हों तो दिव्यांगता आड़े नहीं आती. आज दिव्यांग भाई बहन हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहे हैं. छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल की सरकार दिव्यांगों के लिए कई प्रकार की जनकल्याणकारी योजनाएं चला रही है. ताकि दिव्यांगों को किसी प्रकार की परेशानी न हो. उन्होंने सभी दिव्यांगों को शासन की योजनाओं का लाभ लेने और हर संभव मदद करने की बात कही.
पढ़ें:अंधे होने के बावजूद ओडिशा के सुरेश खेती से जुड़कर पेश कर रहे मिसाल
बैटरी चलित ट्राई साइकिल का वितरण
विधायक रामकुमार यादव ने दिव्यांगों को ट्राई साइकिल का वितरण किया 21 दिव्यांगजनों में राजू कुमार, शिव कुमार यादव, रजनी महंत ,चंपाबाई महेश्वरी ,सेवती बाई , लीलाम्बर साहू श्रीलाल, राजू , छत्तर सिंह बरेठ, संतोष कुमार जायसवाल, हेमलता पटेल, कलावती माझी, लुली बघेल, भारती चौहान, परसराम मैत्री, शुकवारा ,ललिता वारेन, हरबिलास बरेठ, हराबाई घृतलहरे, दिलेश्वरी और नीता सिदार को पहली बार बैटरी चलित ट्राइसाइकिल का वितरण किया गया.