छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जांजगीर-चांपा: महुआ शराब बेचने की फिराक में घूम रहे 2 युवक गिरफ्तार - जांजगीर चांपा में महुआ शराब

महुआ शराब की तस्करी करने वाले 2 युवकों को चंद्रपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. दोनों युवक रायगढ़ की ओर से महुआ शराब को खपाने के लिए आ रहा था.

Youth arrested for Liquor smuggling
शराब तस्करी करने वाले युवक गिरफ्तार

By

Published : Jul 16, 2020, 8:41 PM IST

जांजगीर-चांपा:जिले के कई क्षेत्रों में महुआ शराब की बिक्री बढ़ गई है और लगातार शराब की तस्करी की जा रही है. डभरा ब्लॉक के कई गांवों में अवैध रूप से घर पर ही शराब बना गांव-गांव में कोचियों के माध्यम से बेचा जा रहा है.

इसी कड़ी में चंद्रपुर पुलिस ने 2 युवकों को गिरफ्तार किया है. केस चंद्रपुर थाना क्षेत्र के राधापुर गांव के पास का है. जहां रायगढ़ की ओर से आ रहे दो युवक महुआ शराब को बेचने की फिराक में ग्राहक खोज रहे थे. इसी बीच पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली. जिसके बाद चंद्रपुर पुलिस प्रशिक्षु DSP रजत नाग ने टीम बनाकर घेराबंदी की.

शराब सहित बाइक जब्त

इस दौरान कोतरा रोड से थैले में रखे 12 लीटर महुआ शराब और एक बाइक के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया. गजेंद्र सिदार और गोवर्धन सिदार के खिलाफ धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत पंजीबद्ध कर दोनों को न्यायालय में पेश किया गया. जहां से उन्हें न्यायिक रिमांड में जेल भेज दिया गया है.

गांजा तस्करों के खिलाफ हो रही कार्रवाई

बता दें, इन दिनों प्रदेश में शराब और गांजा तस्करों के खिलाफ पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. पुलिस इन तस्करों के खिलाफ कड़ी नजर बनाई हुई है. इससे पहले बस्तर जिले में भी अवैध शराब तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की गई थी. इसके अलावा प्रदेश के कई जिलों में गांजा तस्करों के खिलाफ भी पुलिस ने एक्शन लिया है. बीते जून महीने में पुलिस ने कबीरधाम जिले में लाखों रुपए का गांजा जब्त किया था. वहीं राजधानी रायपुर में पुलिस ने अंतरराज्यीय गांजा तस्करों को गिरफ्तार करके करोड़ों का गांजा जब्त किया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details