छत्तीसगढ़

chhattisgarh

जांजगीर चांपाः 98 उद्योगों को कलेक्टर ने जारी किया नोटिस, 18 करोड़ से अधिक राशि बकाया

By

Published : Dec 7, 2019, 9:41 PM IST

Updated : Dec 7, 2019, 11:45 PM IST

जिले में स्थापित उद्योग यहां के संसाधनों का उपयोग तो कर रहे हैं लेकिन प्रबंधन को टैक्स पटाने में काई रुची नहीं है. अब कलेक्टर ने ऐसे 98 उद्योगों को नोटिस जारी कर एक सप्ताह के अंदर टैक्स जमा करने का नोटिस जारी किया है.

collector issued notice
कलेक्टर ने जारी किया नोटिस

जांजगीर-चांपाः जिले में स्थापित उद्योग यहां के संसाधनों का उपयोग तो कर रहे हैं लेकिन प्रबंधन को टैक्स पटाने में काई रुची नहीं है. अब कलेक्टर ने ऐसे 98 उद्योगों को नोटिस जारी कर एक सप्ताह के अंदर टैक्स जमा करने का नोटिस जारी किया है.

कलेक्टर ने जारी किया नोटिस

तय अवधि में यदि उद्योग टैक्स जमा नहीं करते हैं तो कलेक्टर ने वैधानिक कार्यवाई की चेतावनी भी नोटिस में दी है. दरअसल जिले में स्थापित 98 उद्योगों पर डायवर्सन भू-राजस्व की बकाया 18 करोड़ 61 लाख 37 हजार 630 रुपए की राशि बकाया है, जिन्हें एक सप्ताह के भीतर जमा कराने के निर्देश दिये गए हैं.

बकाया राशि जमा नहीं कराने पर संबंधित उद्योगों के विरूद्घ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी. इनमें सर्वाधिक बकाया अकलतरा तहसील के 8 उद्योगों पर 10 करोड़ 63 लाख 61हजार 738 रुपये है.

  • अकलतरा तहसील के 8 उद्योगों पर 10 करोड़ 63 लाख 61 हजार 738 रुपए बकाया.
  • बलौदा तहसील के 9 उद्योगों पर 2 करोड़ 2 लाख 15 हजार 237 रुपए बकाया.
  • जांजगीर तहसील के 27 उद्योगों पर 26 लाख 41 हजार 667 रुपए बकाया.
  • सक्ती तहसील के अंतर्गत 12 उद्योगों पर 32 लाख 40 हजार 487 रुपए बकाया.
  • नगवाढ़ तहसील के अंतर्गत 6 उद्योगों पर 1 लाख 97 हजार 505 रुपए बकाया.
  • मालखरौदा के 21 उद्योगों पर 39 लाख 31 हजार 643 रूपए बकाया.
  • डभरा के 14 उद्योगों पर 4 करोड़ 58 लाख 119 रुपये बकाया.
  • चांपा तहसील के अंतर्गत स्थापित 1 उद्योग पर 37 लाख 49 हजार 234 रुपए बकाया.
Last Updated : Dec 7, 2019, 11:45 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details