जगदलपुर: चित्रकोट रोड में स्थित एक रेस्टोरेंट में देर रात मारपीट का मामला सामने(youths beat up the restaurant operator) आया है. कुछ युवकों ने देर रात रेस्टोरेंट में घुसकर संचालक और स्टाफ से मारपीट की. मारपीट की यह पूरी घटना रेस्टोरेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. बताया जा रहा है कि खाना खाने के लिए रेस्टोरेंट पहुंचे युवक स्टाफ और संचालक से बहस करने लगे. जिसके बाद उन्होंने हाथापाई शुरू कर दी और मौके से भाग निकले.
बोधघाट के थाना प्रभारी धनंजय सिन्हा ने जानकारी देते हुए बताया कि देर रात शहर के एक रेस्टोरेंट में 7 से 8 युवक पहुंचे. जिसके बाद काउंटर पर बैठे एक शख्स से उनकी बहस होने लगी. युवक रेस्टोरेंट के किचन में जाकर संचालक से हाथापाई करने लगे. इस बीच सभी युवक संचालक पर टूट पड़े और उसे पीटने लगे. इतने में एक युवक ने अपने साथ लाए डंडे से भी संचालक पर हमला किया.