जगदलपुर: केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते अपने दो दिवसीय दौरे पर बस्तर पहुंचे थे. जगदलपुर के सर्किट हाउस में कुछ युवा कांग्रेसी नेताओं ने उन्हें काला झंडा दिखाया. दरसल बस्तर जिले के नगरनार में निर्माणाधीन NMDC स्टील प्लांट के निजीकरण और किसान बिल लागू करने के केंद्र के फैसले से युवा कांग्रेस के नेता केंद्र की सरकार से नाराज हैं.
फग्गन सिंह कुलस्ते के काफिले को युवा कांग्रेस ने दिखाया काला झंडा कांग्रेस नेताओं ने उस वक्त काला झंडा दिखाया जब केंद्रीय मंत्री अपने दौरे से वापस दिल्ली लौटने से पहले जगदलपुर के सर्किट हाउस पहुंचे थे. उस दौरान युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी कर काला झंडा दिखाया साथ ही विरोध प्रर्दशन भी किया.
पढ़ें:केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने NMDC का किया निरीक्षण
दो दिवसीय बस्तर दौरे पर थे केंद्रीय राज्य मंत्री
बस्तर के नगरनार में निर्माणाधीन एनएमडीसी स्टील प्लांट के निजीकरण का मुद्दा छाया हुआ है. केंद्रीय इस्पात राज्य मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते अपने दो दिवसीय प्रवास पर बस्तर पहुंचे थे. कल किरंदुल में एनएमडीसी आयरन ओर प्लांट का निरीक्षण किया. अधिकारियों की बैठक लेने के बाद वह आज शाम 4 बजे दिल्ली रवाना होने से पहले वे जगदलपुर के सर्किट हाउस पहुंचे. यहां 15 मिनट विश्राम करने के बाद सीधे एयरपोर्ट के लिए निकल रहे थे. इसी दौरान पहले से ही सर्किट हाउस रोड पर मौजूद युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने अपने हाथ में काला झंडा काफिले के सामने लहराना शुरू कर दिया.
पुलिस बल प्रदर्शनकारियों को रोक पाने में नाकामयाब
युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे थे. उस दौरान वहां पुलिस बल भी तैनात थी. पुलिस जवानों ने कार्यकर्ताओं को रोकने की कोशिश की लेकिन पुलिस, युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को रोक पाने में नाकामयाब हुई. मंत्री के गुजरते काफिले के खिलाफ कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी करते हुए काला झंडा दिखाया.