जगदलपुर: बस्तर जिले में बढ़ते कोरोना प्रकोप को देखते हुए जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में शहर के युवाओं ने लोगों को कोरोना से बचाव के प्रति जागरूक करने का काम शुरू किया है. युवोदय टीम के वॉलंटियर्स रोज लोगों को कोरोना से बचाव के लिए जागरूक कर रहे हैं. फिलहाल कोरोना रोकथाम के प्रति जागरूकता का असर भी दिख रहा है. टीम की पहल शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है.
युवा कर रहे लोगों को जागरूक पढ़ें:खुशखबरी: छत्तीसगढ़ के किसी भी क्वॉरेंटाइन सेंटर में अब नहीं हैं मजदूर, पंचायत मंत्री ने दी जानकारी
तख्तियां लेकर चौराहों पर खड़े हुए वालंटियर
युवोदय की टीम आए दिन नए तरीके अपना रही है. रविवार को वालंटियर शहर के चौक चौराहों पर कोरोना वायरस की सांकेतिक तख्तियां लेकर पहुंचे थे. युवा हाथों में कोरोना से बचाव के लिए सावधानी बरतने के तरीके बता रहे थे. इसके लिए तख्तियों को लेकर चौराहों पर खड़े थे. ताकि लोग इसे पढ़ें और कोरोना संक्रमण से बचाव के प्रति जागरूक हो सकें.
पढ़ें:दुर्ग: सांसद विजय बघेल का अनशन खत्म, रमन सिंह का सरकार पर भाजपा कार्यकर्ताओं को टारगेट कर जेल भेजने का आरोप
जागरूकता के लिए नए-नए तरीके
शहर के अनुपमा चौक, अग्रसेन चौक, चांदनी चौक, गोल बाजार चौक, एसबीआई चौक समेत अन्य कई जगहों पर युवोदय वालंटियर पहुंचे और लोगों को जागरूक किया. तख्तियों के साथ ही दीवारों में कोरोना से बचाव के लिए पेंटिंग भी की जा रही है. रैली निकालकर भी इससे बचने के उपाय वालंटियर लोगों को बता रहे हैं.