छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

निर्विरोध मनोनीत हुए कांग्रेस के यशवर्धन, BJP समेत 5 प्रत्याशियों का नामांकन रद्द - jagdalpur news

प्रताप देव वार्ड के कांग्रेस प्रत्याशी यशवर्धन राव निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. इसे भाजपा ने कांग्रेसियो की चाल बताया है.

yashvardhan roy win in pratap dev ward at jagdalpur
निर्विरोध मनोनीत हुए कांग्रेस के यशवर्धन,

By

Published : Dec 7, 2019, 11:35 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

जगदलपुर :नगरीय निकाय चुनाव से पहले ही शहर के प्रताप देव वार्ड के कांग्रेस प्रत्याशी यशवर्धन राव निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. प्रदेश में हो रहे नगरीय निकाय चुनाव का यह पहला मामला है जब जगदलपुर नगर निगम में कांग्रेस के पार्षद निर्विरोध मनोनीत हुए हैं. एक तरफ जहां कांग्रेस, यशवर्धन राव के निर्विरोध पार्षद बनने पर खुशी जाहिर कर रही है. वहीं दूसरी तरफ भाजपा इसे कांग्रेसियो की चाल बताते हुए सत्ता का दुरुपयोग कर जिला प्रशासन पर दबाव बनाकर नामांकन निरस्त करवाने का आरोप लगा रही हैं.

निर्विरोध मनोनीत हुए कांग्रेस के यशवर्धन

बस्तर कलेक्टर अयाज तंबोली ने जानकारी देते हुए बताया कि शहर के प्रताप देव वार्ड से 2 प्रत्याशी ने नामांकन दाखिल किया था, जिसमें भाजपा के प्रत्याशी जगदीश भूरा ने अपने माताजी के नाम से एनओसी जमा कराया गया था, जबकि एनओसी स्वयं प्रत्याशी का होना चाहिए. इस प्रकार उनके नामांकन को अमान्य पाते हुए उसे निरस्त कर दिया गया है. नियम के तहत उस वार्ड से कांग्रेस के प्रत्याशी यशवर्धन राव निर्विरोध मनोनीत हुए है.

बस्तर कलेक्टर ने बताया कि भाजपा प्रत्याशी जगदीश भूरा के अलावा और अन्य चार प्रत्याशियों के नामांकन निरस्त करने की कार्रवाई की गई है, जिसमें जाति प्रमाण पत्र में गड़बड़ी और एनओसी नहीं दिया जाना शामिल है.


इधर भाजपा ने जिला प्रशासन की ओर से लिए गए इस तरह के निर्णय को गलत ठहराया है. भाजपा के नेता संजय पांडे ने कहा कि निर्वाचन शाखा से प्रत्याशी और पार्टी ने समय मांगा था, लेकिन जिला प्रशासन ने सत्ता के दबाव में आते हुए बिना NOC लिए ही फॉर्म को निरस्त कर दिया. ऐसे में सत्ता का दबाव जिला प्रशासन पर किस हद तक है यह साफ नजर आता है.

राज्य निर्वाचन आयोग से करेंगे शिकायत
भाजपा नेता ने कहा कि जिला निर्वाचन शाखा से यह नामांकन रिजेक्ट किया गया है, लेकिन वे अपने कोर कमेटी से बात कर राज्य निर्वाचन आयोग से इसकी शिकायत करेंगे. वहीं निर्विरोध मनोनीत हुए कांग्रेस के प्रत्याशी यशवर्धन राव को बधाई देने के लिए कांग्रेसियों का तांता लगा रहा.

सत्ता का दुरुपयोग
कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि जो भी निर्वाचन आयोग की ओर से कार्रवाई की गई है यह है पूर्णत: नियम के तहत की गई है ऐसे में भाजपा की ओर से सत्ता का दुरुपयोग करने जैसे आरोप पूरी तरह से निराधार है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:56 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details