जगदलपुर: देश में कोरोना वायरस संक्रमण तेजी से फैल रहा है. लाखों लोग संक्रमण के शिकार हो गए हैं. ऐसे में कुछ लोग कोरोना वायरस संक्रमण रोकथाम के प्रति जागरूकता फैलाने का काम कर रहे हैं. कोरोना महामारी से बचाव और इसके रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक करने के लिए यजुवेंद्र सिंह नाम के शख्स राज्यों का दौरा कर रहे हैं. लोगों से मुलाकात कर उन्हें जागरूक करने का काम कर रहे हैं.
हरियाणा के रोहतक से अपनी मोटर साइकिल के जरिए जगदलपुर पहुंचे यजुवेंद्र सिंह ने बताया की वो लोगों को जागरूक करने के लिए देश भ्रमण पर निकले हैं. 'नो सुसाइड 'फाइट फॉर लाइफ' का स्लोगन लिए यजुवेंद्र सिंह अब तक 8 से अधिक राज्यों का भ्रमण कर चुके हैं. लोगों को कोरोना से बचने के उपाय बताने के साथ ही उन्हें कोरोना से लड़ने के लिए मोटिवेट कर रहे हैं.
यजुवेंद्र सिंह ने बताया कि हरियाणा के रोहतक से 55 दिनों का सफर कर लगभग 5800 किलोमीटर की यात्रा तय कर विभिन्न राज्यों से होते हुए आंध्रप्रदेश के रास्ते छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं. इस दौरान उन्होंने 19 हजार से अधिक लोगों से मुलाकात कर उन्हें अपने स्लोगन के तहत कोरोना से लड़ने के लिए मोटिवेट किया है.