बस्तर: आदिवासी बाहुल्य और नक्सल क्षेत्र कहे जाने वाले बस्तर की खूबसूरती गढ़ने में प्रकृति ने कोई कसर नहीं छोड़ी है. बस्तर को देखने से ऐसा लगता है जैसे प्रकृति ने दिल खोलकर अपनी बाहें फैलाई है. मानसून में बस्तर की खूबसूरती और भी बढ़ जाती है. यहां के जंगल, जलप्रपात में एक अलग ही रौनक देखने को मिलती है. विश्व पर्यटन दिवस पर ETV भारत बस्तर के ऐसे ही कुछ खूबसूरत और दिल को खुश करने वाले पर्यटन स्थलों की सैर करवा रहा है.
चित्रकोट जलप्रपात:देश में मिनी नियाग्रा के नाम से मशहूर चित्रकोट जलप्रपात बस्तर जिले के लोहंडीगुड़ा ब्लॉक में स्थित है. करीब 30-40 फीट की चौड़ाई से गिरता यह जलप्रपात बेहद ही खूबसूरत है. इस जलप्रपात में बस्तर की जीवनदायनी इंद्रावती नदी करीब 90 फीट की ऊंचाई से दहाड़ती हुई नीचे गिरती है. चित्रकोट जलप्रपात में गिरती जलधारा पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित करती है. मानसून के बाद जलप्रपात के नीचे नाव से पर्यटकों को गिरते जलप्रपात के नजदीक पहुंचाया जाता है. जहां तेज गति से गिरते पानी की बूंदे पर्यटकों के चेहरे पर पड़ती है. इसी अनुभव को पाने के लिए पर्यटक नाव में सवार होते हैं. यह जलप्रपात इतना बड़ा और खूबसूरत है कि इसे करीब से निहारने के लिए देश के अलावा विदेशों से भी हजारों पर्यटक हर साल चित्रकोट पहुंचते हैं. इस जलप्रपात की लोकप्रियता इतनी बढ़ गई है कि पिछले कुछ सालों से यहां बॉलीवुड की शूटिंग भी हो रही है.
तीरथगढ़ जलप्रपात:कांगेर वेली नेशनल पार्क में बस्तर का दूसरा बड़ा तीरथगढ़ जलप्रपात है. इस जलप्रपात को बस्तर की जान भी कहा जाता है. इस जलप्रपात में मुनगा बहार नदी का पानी गिरता है. यह जलप्रपात 3 स्टेप में होकर नीचे गिरता है. इस जलप्रपात की ऊंचाई 100 फीट से भी ज्यादा है. इसे करीब से देखने के लिए पर्यटकों को करीब 300-400 सीढ़ी नीचे उतरना पड़ता है. इसे भी देखने के लिए हजारों लोग हर साल बस्तर पहुंचते हैं. चित्रकोट और तीरथगढ़ के अलावा भी बस्तर में कई जलप्रपात है. जिनमें तामड़ाघूमर जलप्रपात, मेन्द्रीघूमर जलप्रपात, चित्रधारा जलप्रपात, मंडवा जलप्रपात, बिजाकसा जलप्रपात शामिल हैं. इन जगहों पर सैर करने के लिए सबसे अच्छा समय नवंबर से जून है.