बस्तर : छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के मैदान में खड़े प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम मशीन में कैद है. 3 दिसंबर को प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला होना है. ईवीएम से 3 दिसंबर को होने वाले मतगणना को लेकर निर्वाचन आयोग के साथ ही राजनीतिक दल भी पूरी तरह से तैयार हैं. बस्तर जिले के तीनों विधानसभाओं में मतगणना की सारी तैयारी जिला निर्वाचन अधिकारी ने पूरी कर ली है.
सबसे पहले डाकमत पत्रों की गिनती :तीनों विधानसभा की मतगणना 16 से 18 राउंड में पूरी होगी. हर विधानसभा की काउंटिंग के लिए कुल 14 अलग-अलग टेबल लगाए जाएंगे. प्रत्येक टेबल पर एजेंट भी मौजूद रहेंगे. इसके अलावा प्रत्येक टेबल पर 2 एआरओ भी मौजूद रहेंगे. सबसे पहले डाक मत पत्रों की गिनती सुबह 8:00 बजे से शुरू होगी. इसके बाद ईवीएम मशीन खुलेंगी.पहले राउंड की काउंटिंग के साथ ही डाक मतपत्रों के नतीजे भी एक साथ करीब 10:00 बजे के आसपास आएंगे.
बस्तर कलेक्टर विजय दयाराम ने बताया कि जिस प्रकार से पहले चरण के मतदान की प्रक्रिया में नारी शक्ति ने बेहतर काम किया और मतदान की प्रक्रिया को शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न कराया. उसे देखते हुए बस्तर जिले में पहली बार मतगणना के कार्यों के लिए महिलाकर्मियों का चयन किया गया है और उन्हें ट्रेनिंग भी दी जा रही है. दूसरे चरण का ट्रेनिंग पूरी तरह से सम्पन्न हो गई है.
'' मतगणना कार्य में शामिल होने वाली महिलाओं को पूरी जानकारी दी गई है. इस दौरान सभी सुपरवाइजर, सहायक, ऑब्जर्वर, माइक्रो आब्जर्वर भी मौजूद रहेंगे. बस्तर जिले के तीनों विधानसभा क्षेत्र में करीब 200 से 250 महिला मतगणना कर्मियों की तैनाती रहेगी. इसके अलावा काउंटिंग में किसी प्रकार का चूक ना हो इसके लिए गणित और कॉमर्स के शिक्षकों की भी ड्यूटी लगाई जाएगी.'' विजय दयाराम, कलेक्टर