जगदलपुरःपुलिस-नक्सली मुठभेड़ में एक महिला नक्सली ढेर हुई है. एनकाउंटर बस्तर और सुकमा (Bastar and Sukma) के सीमावर्ती इलाके में स्थित चांदामेटा और तुलसी डोंगरी (Chandameta and Tulsi Dongri) की पहाड़ियों पर हुआ है. मारी गई महिला नक्सली को दरभा डिवीजन (Darbha Division) का सदस्य बताया जा रहा है. इस दौरान पुलिस ने नक्सलियों के कैंप से AK-47, दो पिस्टल, 12 बोर की बंदूक, एक फरमा बंदूक और भारी मात्रा में दैनिक सामान भी बरामद किया है.
सर्च ऑपरेशन पर निकली थी DRG और CRPF की टीम
बस्तर, सुकमा और दंतेवाड़ा की DRG और CRPF की टीम कांगेर घाटी एरिया (Kanger Ghati Area) में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर सर्चिंग पर निकली थी. सुबह 9 बजे के करीब चांदामेटा और पायरभांट के जंगल के बीच में नक्सली और डीआरडी जवानों के बीच मुठभेड़ हुई. यह मुठभेड़ लगभग दो घंटे तक चली. एनकाउंटर के बाद सर्चिंग के दौरान पुलिस की टीम ने एक वर्दीधारी महिला नक्सली का शव बरामद किया. हालांकि मारी गई महिला नक्सली की पहचान अब तक नहीं हो पाई है. पुलिस नक्सली की शिनाख्त कर रही है.
आंध्र प्रदेश में छह माओवादी ढेर, ओडिशा के मलकानगिरि में भी मुठभेड़