जगदलपुर:परपा थाना क्षेत्र के ग्राम केशलूर में बीती रात एक व्यक्ति ने महिला के घर में घुसकर उसकी हत्या कर दी है. घटना को अंजाम देने के बाद से आरोपी फरार है. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पहुंची और आरोपी की तलाश कर रही है.
महिला की टंगिया मारकर हत्या
ग्राम केशलूर के चर्च पारा निवासी सोनी मंगलवार की रात अपने घर में अपनी बेटी के साथ सो रही थी. रात 11 बजे के करीब आरोपी महिला के घर पहुंचा और विवाद शुरू हो गया. आरोपी का नाम सोन सिंह है, जो केशलूर का ही रहने वाला है. जिसके बाद सोन सिंह और सोनी के बीच पुरानी रंजिश को लेकर विवाद शुरू हो गया. गुस्से में आकर सोन सिंह ने सोनी के सिर पर टंगिया से हमला कर दिया.