जगदलपुर: परपा थाना क्षेत्र के नियानार ग्राम में आज सुबह तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें मौके पर ही एक ग्रामीण महिला की मौत हो गई है, जबकि दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक नियानार के सुंडिपारा में ही रहने वाले दो महिला और एक पुरुष बाइक में सवार होकर शहर की ओर आ रहे थे. इसी दौरान एक ट्रक ने विपरीत दिशा से बाइक सवारों को अपने चपेट में ले लिया.
जगदलपुर में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर, हादसे में ग्रामीण महिला मौत
जगदलपुर के परपा थाना क्षेत्र के नियानार ग्राम में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी. जिसमें एक महिला की मौत हो गई है. जबकि हादसे में दो अन्य लोग घायल हो गए.
घटना में गंभीर रूप से घायल एक महिला और एक पुरुष को डिमरापाल जिला अस्पताल पहुंचाया गया है. जहां उनका इलाज जारी है. वहीं घटना के बाद आरोपी ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया है. वहीं गुस्साए ग्रामीणों ने घटनास्थल पर मृत महिला के शव को रखकर चक्काजाम कर दिया है.
गुस्साए ग्रामीणों ने हादसे में मृत महिला के परिजनों को मुआवजा देने और गंभीर रूप से घायल हुए दोनों ग्रामीणों के बेहतर इलाज के लिए मुआवजा देने की मांग शासन प्रशासन से की है. ग्रामीणों का यह भी कहना है कि शासन से लंबे समय से इस सड़क पर भारी वाहनों के आवाजाही पर प्रतिबंध लगाने की मांग की जा रही थी. लेकिन प्रशासन ने उनकी एक न सुनी जिस वजह से यह हादसा हुआ. उनका कहना है कि जब तक लिखित में मुआवजा देने की बात नहीं हो जाती और आरोपी ड्राइवर की गिरफ्तारी नही ही जाती तब तक वे चक्काजाम में डटे रहेंगे. इधर घटना के बाद परपा थाना से पुलिस बल मौके पर पहुंच चुकी है.