बस्तर दशहरा के पावन रथ पर महिला ने किया डांस, वीडियो वायरल होने पर एक्शन मोड में प्रशासन - विशालकाय रथ
danced on Bastar Dussehra Rath video viral: बस्तर में एक महिला बस्तर दशहरा के पावन रथ पर डांस करती नजर आ रही है. महिला का रथ पर चढ़कर डांस करते वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन एक्शन मोड में है.woman danced on Bastar Dussehra Rath
जगदलपुर:जिले में हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में एक महिला बस्तर दशहरा के पावन रथ पर चढ़कर डांस करती नजर आ रही है. वायरल वीडियो को देखने के बाद प्रशासन अलर्ट मोड में है. राजस्व विभाग ने इस मामले को गंभीरता से लिया है. जानकारी सामने आने के बाद प्रशासन और पुलिस विभाग के अधिकारियों ने मौके का मुआयना भी किया. क्योंकि यह विशालकाय रथ बस्तर के आदिवासियों के आस्था का केंद्र है.
वीडियो वायरल होने के बाद एक्शन मोड में प्रशासन: जब महिला रथ पर चढ़कर डांस कर रही थी, तब किसी ने अपने मोबाइल फोन से वीडियो बना लिया. वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर दिया गया. वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन एक्शन मोड में आ गई है. घटना की जानकारी के बाद प्रशासन और पुलिस विभाग ने मौके का मुआयना किया.
बस्तरवासियों के आकर्षण का केन्द्र है विशालाकाय रथ: दरअसल, बस्तर दशहरा का ये विशालकाय रथ बस्तर के आदिवासियों की आस्था का केंद्र है. बस्तर दशहरा के दौरान रथ परिक्रमा रस्म बेहद महत्वपूर्ण होता है. देश-विदेश से लोग रथ परिक्रमा देखने जगदलपुर पंहुचते हैं. रस्म के बाद विशालकाय रथ में बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी मंदिर के सामने सिरासार चौक में रखा जाता है.
वीडियो सामने आने के बाद टेंपल कमेटी की बैठक आयोजित की गई. यहां रथ के आस-पास बैरिकेटिंग करने और रथ के ऊपरी हिस्से को ढकने का निर्णय लिया गया है, जो हमेशा से ही खुला हुआ रहता था. रथ खुला होने के कारण महिला उस पर चढ़ी और डांस करने लगी. -यू मानकर, तहसीलदार
रथ पर नाचने वाली महिला विक्षिप्त: वायरल वीडियो में साफ तौर पर देखा जा रहा है कि एक महिला रथ के ऊपर चढ़कर डांस कर रही है. आधी रात को महिला अचानक रथ पर चढ़ गई और नाचने लगी. महिला का वीडियो किसी ने अपने मोबाइल से बना कर वायरल कर दिया. महिला विक्षिप्त है. लेकिन इस घटना ने रथ की सुरक्षा को लेकर सवाल जरूर खड़े कर दिए हैं. ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.