जगदलपुर :जिले में मंगलवार को मौसम ने अचानक करवट बदली और दोपहर के बाद तेज हवा के साथ झमाझम बारिश हुई. भीषण गर्मी के बीच हुई बारिश से लोगों ने राहत की सांस ली और मौसम खुशनुमा हो गया.
जगदलपुर : मौसम ने अचानक बदली करवट, तेज हवा के साथ हुई झमाझम बारिश - भीषण गर्मी
मौसम के अचानक बदलने से जिलेवासियों ने राहत की सांस ली है. तेज हवा के साथ झमाझम बारिश हुई.
![जगदलपुर : मौसम ने अचानक बदली करवट, तेज हवा के साथ हुई झमाझम बारिश](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3345100-thumbnail-3x2-hf.jpg)
बताया जा रहा है कि बंगाल की खाड़ी में बने चक्रवात की वजह से आने वाले दो तीन-दिनों तक बस्तर में दोपहर के बाद मौसम बदलने के साथ बारिश हो सकती है. वहीं मौसम का मिजाज बदलने के साथ ही तापमान में गिरावट भी दर्ज की जा सकती है. वर्तमान में बस्तर का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस है और न्यूनतम तापमान 21 डिग्री सेल्सियस है. इधर मौसम में आए बदलाव के साथ ही जिलेवासियों को तेज धूप और गर्मी से राहत मिली है.
वहीं जगदलपुर के साथ ही संभाग के कुछ इलाकों में भी मौसम बदला है, जहां तेज हवा के साथ बारिश हुई है. छत्तीसगढ़ में बाकी जिलों के मुकाबले बस्तर में सबसे पहले मानसून दस्तक देता है, लेकिन इस बार मानसून के लिए बस्तरवासियों को कुछ दिन और इंतजार करना पड़ सकता है.