जगदलपुर:बस्तर में मानसून के दस्तक के साथ ही शहर के लोगों को चिंता सताने लगती है. इसमें मुख्य रूप से शहर के रमैया वार्ड के लोग बरसात के शुरू होते ही परेशान हैं. क्योंकि बरसात के दिनों में सबसे ज्यादा यही वार्ड प्रभावित होता है. इस वार्ड में शहर का पूरा पानी आने की वजह से यह वार्ड तालाब बन जाता है. यहां के वार्डवासी कई सालों से इसकी शिकायत अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों से कर चुके हैं. जलभराव से थोड़ी बहुत राहत पाने के लिए लोगों ने अपने घरों के सामने 3 से 4 फीट की दीवार बना ली है. ताकि जलभराव से उन्हें थोड़ी बहुत राहत मिल सके.
मानसून के समय एक-दो घंटे की बारिश हो जाए तो इस वार्ड में बरसात का पानी लोगों के घरों में भर जाता है. जिसको लेकर वार्डवासियों ने कई बार जनप्रतिनिधि और निगम के आला अधिकारियों से पानी निकासी की व्यवस्था करने की गुहार लगाई. लेकिन इन वार्डवासियों की कोई भी सुनने को तैयार नहीं है. लिहाजा वार्डवासियों ने अपने घरों के बाहर 3 से 4 फीट की दीवार उठा दी. जिससे की बरसात का पानी इनके घरों में न जा पाए. बता दें कि रमैया वार्ड के लोग पिछले 7 सालों से बरसात के पानी और नालियों के गंदे पानी से जूझ रहे हैं.
छत में गुजारनी पड़ती है रात
वार्डवासियों का कहना है कि रात में यदि बारिश हो जाए तो पूरा घर पानी से लबालब भर जाता है. जिस वजह से वार्ड के लोगों को रातभर जागना पड़ता है या फिर छतों में जाकर किसी तरह से रात गुजारना पड़ता हैं. वार्डवासियों ने कहा कि अब उन्होंने नेताओं और अधिकारियों से गुहार लगाना छोड़ ही दिया है.