छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बस्तर जिले के 17 गांव बने टापू, चित्रकोट के पास की गई बैरिकेडिंग - flood in bastar

सालभर बाद हुई इतनी मूसलाधार बारिश से चित्रकोट मार्ग बाधित हो गया है. इसे देखते हुए प्रशासन ने एहतियात के तौर पर चित्रकोट के 1 किलोमीटर के दायरे में बैरिकेडिंग कर दी है.

Water filled in 17 villages of Bastar
ग्रामीण क्षेत्रों में भरा पानी

By

Published : Aug 22, 2020, 9:30 PM IST

Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

जगदलपुर: बस्तर में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से नेशनल हाइवे के साथ-साथ जिले के कई मार्ग बंद हो गए हैं. बारिश से खासकर बस्तर के ग्रामीण अंचलों में काफी असर पड़ा है. कई गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क भी टूट गया है. इसके अलावा पूरे जिले में 17 से ज्यादा गांव टापू में तब्दील हो गए हैं. लगातार हो रही बारिश की वजह से बस्तर के सभी नदी नाले उफान पर हैं. इंद्रावती नदी भी पूरे उफान पर है. इससे चित्रकोट जलप्रपात का नजारा देखते ही बन रहा है.

यह पहला मौका है जब सालभर बाद हुई इतनी मूसलाधार बारिश से चित्रकोट मार्ग बाधित हुआ है. इंद्रावती नदी का पानी सड़क पर आ पहुंचा है. चित्रकोट पर्यटन स्थल से 1 किलोमीटर तक मुख्य सड़क में लबालब पानी भर जाने की वजह से, आवागमन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है. हालांकि अब धीरे-धीरे बारिश का पानी उतर रहा है. चित्रकोट जलप्रपात को आम लोगों के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. इसके अलावा प्रशासन भी आसपास रहने वाले ग्रामीणों को अपने घरों को खाली करने और राहत शिविर में जाने की अपील कर रहा है.

लबालब हुए बस्तर के गांव

अलर्ट मोड पर प्रशासन

जानकारों की मानें तो आने वाले दिनों में बस्तर में और तेज बारिश हो सकती है. इसके देखते हुए एहतियात के तौर पर चित्रकोट जलप्रपात के आसपास रहने वाले लोगों को खाली कराने का और सुरक्षित जगह ले जाने का कार्य किया जा रहा है. पुलिस प्रशासन ने भी चित्रकोट जाने वाले मार्ग में पानी भर जाने से बैरिकेट्स और नाका लगाकर आवाजाही पूरी तरह से बंद कर दिया है. धीरे-धीरे सड़क से पानी उतरने के बाद चित्रकोट मार्ग पर आवागमन बहाल हो पाएगा. तीरथगढ़ जलप्रपात के मार्ग में भी पानी भर जाने से तीरथगढ़ भी पूरी तरह से आम जनों के लिए बंद कर दिया गया है.

Last Updated : Jul 25, 2023, 7:57 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details