जगदलपुर: बस्तर में लगातार हो रही मूसलाधार बारिश से नेशनल हाइवे के साथ-साथ जिले के कई मार्ग बंद हो गए हैं. बारिश से खासकर बस्तर के ग्रामीण अंचलों में काफी असर पड़ा है. कई गांवों का जिला मुख्यालय से संपर्क भी टूट गया है. इसके अलावा पूरे जिले में 17 से ज्यादा गांव टापू में तब्दील हो गए हैं. लगातार हो रही बारिश की वजह से बस्तर के सभी नदी नाले उफान पर हैं. इंद्रावती नदी भी पूरे उफान पर है. इससे चित्रकोट जलप्रपात का नजारा देखते ही बन रहा है.
यह पहला मौका है जब सालभर बाद हुई इतनी मूसलाधार बारिश से चित्रकोट मार्ग बाधित हुआ है. इंद्रावती नदी का पानी सड़क पर आ पहुंचा है. चित्रकोट पर्यटन स्थल से 1 किलोमीटर तक मुख्य सड़क में लबालब पानी भर जाने की वजह से, आवागमन पूरी तरह से प्रभावित हो गया है. हालांकि अब धीरे-धीरे बारिश का पानी उतर रहा है. चित्रकोट जलप्रपात को आम लोगों के लिए पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. इसके अलावा प्रशासन भी आसपास रहने वाले ग्रामीणों को अपने घरों को खाली करने और राहत शिविर में जाने की अपील कर रहा है.