जगदलपुर: प्रवीर वार्ड में अमृत मिशन योजना के तहत खोदी गई सड़क पर लोगों को गुस्सा फूट पड़ा. यहां के वार्ड वासियों का गुस्सा इस कदर फूटा कि लोगों ने सड़क पर धान रोप डाला और अपना विरोध दर्ज कराया. वार्डवासियों ने आरोप लगाया है कि नगर निगम ने लापरवाही पूर्वक अमृत मिशन के तहत पाइप लाइन बिछाने के नाम पर ठीक बारिश के दौरान पूरी सड़क की खुदाई कर दी. इसकी वजह से बीते सप्ताह भर से लोगों का आना-जाना मुश्किल हो गया है. वहीं पेयजल पाइप लाइन भी बंद करने से वार्डवासियों को पीने के पानी के लिए भटकना पड़ रहा है.
सड़क पर वार्डवासियों ने रोपा धान अमृत मिशन के लिए खोदे गए थे गड्ढे
वार्डवासियों का कहना है कि अमृत मिशन योजना के तहत निगम ने बारिश के मौसम में पूरी सड़क खोद डाली है.जिससे सड़क पूरी तरह से मलबे में तब्दील हो गई है. वहीं आने-जाने वाले वार्डवासियों को कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. ना ही बच्चे इस सड़क से स्कूल जा पा रहे हैं और ना ही कोई एंबुलेंस उनके वार्ड तक पहुँच रही है. 20 दिन से लगातार वार्ड वासियों के द्वारा शिकायत की जा रही है. लेकिन नगर निगम प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है. सड़क पर गड्ढा करने की वजह से बीते 20 दिनों से पानी की सप्लाई बंद है. जिससे पेयजल के लिए वार्ड वासियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. इसके साथ साथ इमरजेंसी के समय पर एंबुलेंस को आने जाने में दिक्कत हो रही है. लोगों ने निगम सरकार को जगाने के लिए इस सड़क पर धान रोपकर विरोध जताने का काम किया है.
निगम आयुक्त ने लोगों से मांगी मोहलत
इधर वार्ड वासियों के समर्थन में भाजपा पार्षद दल भी मौके पर पहुंचे और निगम सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और वार्ड वासियों के साथ सड़क पर धान रोपकर विरोध जताया, भाजपा पार्षद दल ने आरोप लगाया है कि निगम सरकार पूरी तरह से भ्रष्टाचार में लिप्त है और शहर की जनता से निगम सरकार को कोई मतलब नहीं है. वहीं निगम की महापौर ने कहा है कि यह विरोध प्रदर्शन भारतीय जनता पार्टी के इशारे पर हुआ है उन्होंने कुछ दिनों में हालात सामान्य होने की बात कही है. इधर बारिश के दौरान निगम के द्वारा इस काम के शुरू किए जाने से निश्चित तौर पर वार्ड के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. करीब 3 घंटे के विरोध प्रदर्शन के बाद नगर निगम आयुक्त मौके पर पहुंचे, और 24 घंटे का समय मांगा. उन्होंने जल्द ही वार्डवासियों की समस्या को दूर करने की बात कही है.