बस्तर : बस्तर में इन दिनों सियासत गरमाई हुई है. कांग्रेस और भाजपा के नेताओं के बीच राजनीतिक बयानबाजी भी शुरू हो चुकी है. आबकारी मंत्री कवासी लखमा ने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल को चंगू-मंगू कह दिया है. कवासी के इस बयान का पलटवार करते हुए BJP नेता और पूर्व सांसद दिनेश कश्यप ने टीएस सिंहदेव समेत कांग्रेस सरकार के सारे मंत्रियों को मुख्यमंत्री का चंगू-मंगू बता दिया है. दोनों नेताओं के बिगड़े बोल से बस्तर में सियासत गरमा गई है.
दरअसल, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल 5 दिनों के लिए बस्तर दौरे पर हैं. BJP नेताओं के इस दौरे को लेकर जब मीडिया ने आबकारी मंत्री कवासी लखमा से बात की तो उन्होंने कह दिया कि '' ये दोनों अभी नए-नए बने हैं. दोनों चंगू-मंगू पार्टी का माला पहनने आए होंगे. ये उनकी पार्टी का मामला है. ये दोनों नेता बिलासपुर संभाग से हैं. कभी बस्तर नहीं आए. आबकारी मंत्री ने कहा कि बस्तर में ये लोग स्वागत-सत्कार के लिए ही आए हैं. इन दोनों को यहां कोई नहीं जानता है.
Politics in bastar : कवासी लखमा ने बीजेपी नेताओं को कहा चंगु मंगु, पूर्व सांसद ने जवाब में कहा अनपढ़ - आबकारी मंत्री कवासी लखमा
Politics in bastar बस्तर में कवासी लखमा के बयान के बाद सियासत गर्मा गई है. बीजेपी के शीर्ष नेताओं को चंगु मंगु कहने पर पूर्व बीजेपी सांसद दिनेश कश्यप ने पूरी कांग्रेस सरकार को ही चंगु मंगु कह डाला. dinesh kashyap attacks on kawasi lakhma
बीजेपी का लखमा को जवाब :आबकारी मंत्री के इन बयानों का भाजपा नेता और पूर्व सांसद दिनेश कश्यप ने पलटवार किया है. उन्होंने कवासी लखमा को अनपढ़ और गाय-बैल चराने वाला कह दिया. दिनेश ने कहा कि वे पढ़े-लिखे नहीं हैं. इसलिए वे नाच न आए आंगन टेढ़ा वाला काम करते हैं. कवासी लखमा कुछ भी कहते हैं. उनके सरकार के सारे मंत्री चंगू-मंगू हैं. दिनेश कश्यप ने कहा कि टीएस सिंहदेव को इस्तीफा देना पड़ा. क्योंकि, वे भी सरकार के चंगू-मंगू हैं. अपने CM के सामने भी कुछ नहीं कह पाते.