जगदलपुर: बस्तर में 11 अप्रैल को होने वाले पहले चरण के मतदान के लिए निर्वाचन आयोग विधानसभा चुनाव के तर्ज पर इस चुनाव में भी पंचायत युवा मित्रों (वॉलिंटियर) की मदद लेने जा रही है. इसके लिए लगभग 700 से अधिक युवा मित्रों का चयन कर इन्हें नए सिरे से प्रशिक्षण देने का काम किया जा रहा है. वहीं बस्तर पुलिस संवेदनशील गांव के ग्रामीणों से सीधे संवाद करने के लिए मोबाइल फोन की भी मदद ले रही है.
दरअसल विधानसभा चुनाव में पहली बार इन पंचायत युवा मित्रों (वॉलिंटियर्स) के ज़रिए ग्रामीण और शहरी मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने अभियान चलाया गया था, जिसमें पुलिस को बड़ी सफलता मिली थी, जिसे देखते हुए एक बार फिर लोकसभा चुनाव में भी सामुदायिक पुलिसिंग अभियान और पंचायत युवा मित्रों की मदद से बस्तर के ग्रामीण अंचलों में चौपाल लगाकर मताधिकार संबंधी जानकारी लोगों को नुक्कड़ नाटक के साथ दी जाएगी. इसके साथ ही जागरुकता के लिए चलाए जा रहे विभिन्न साधनों का उपयोग भी किया जाएगा.