बस्तर:लोकसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग जारी है. छत्तीसगढ़ की बस्तर सीट पर वोट डाले जा रहे हैं. इस दौरान बस्तर में वोटिंग को लेकर गजब का उत्साह देखा जा रहा. यहां लोग दूर-दूर से वोट डालने आ रहे है. नक्सलियों के लगातार चुनाव बहिष्कार करने की अपील के बावजूद भी लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करने बड़ी संख्या में मतदान करने पहुंच रहे हैं. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
लोकतंत्र के रंग: बस्तर में बैलेट से बुलेट को हरा रहे हैं लोग, देखिए तस्वीरें - चुनाव बहिष्कार
नक्सलियों के लगातार चुनाव बहिष्कार करने की अपील के बावजूद भी लोग अपने मताधिकार का प्रयोग करने बड़ी संख्या में मतदान करने पहुंच रहे हैं. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
सुबह से ही उमड़ी मतदाताओं की भीड़
सुबह से ही मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की भीड़ लगी हुई है. तेज धूप होने के बावजूद लोग बड़ी संख्या में घरों से निकलकर वोट डालने पहुंचे हैं. कल तक जिस पोलिंग बूथ पर ताला लगा हुआ था वहां भी आज लोगों की भीड़ मतदान के लिए देखी गई है. कहीं-कही उचित तैयारियां नहीं होने के कारण मतदाताओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
बुजुर्ग, दिव्यांग भी मतदान करने पहुंचे
तेज धूप होने की वजह से महिलाएं ताड़ के पत्तों का सहारा लेकर मतदान करने लाइन में खड़ी नजर आई. वहीं दोरनपाल में 102 साल की बुजुर्ग महिला ने मतदान किया. इसी तरह दंतेवाड़ा से एक दिव्यांग अपने मताधिकार का उपयोग करने पहुंचा. नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण यहां शांतिपूर्ण मतदान के लिए कड़े सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. वोटर्स में चुनाव को लेकर काफी उत्साह देखा जा रहा है.