बस्तर:भारतीय रेलवे ने छत्तीसगढ़ को बेहतरीन सौगात दी (Vistadome coach facility in train on rail route of Bastar) है. यहां के बस्तर में किंरदुल और विशाखापट्टनम के बीच रेल रूट पर विस्टाडोम कोच में यात्री सफर कर पाएंगे. दीपावली के बाद 25 अक्टूबर 2022 से यह कोच इस रेल रूट परदौड़ती नजर आएगी.
विशाखापट्टनम किरंदुल रेल रूट पर दौड़ेगी विस्टाडोम कोच:भारतीय रेलवे नेविशाखापट्टनम किरंदुल एक्सप्रेस में विस्टाडोम कोच लगाए जाने की घोषणा की (Bastar Vistadome Coach) है. इस ट्रेन में दो कोच विस्टाडोम कैटेगरी के लगाए जाएंगे. 25 अक्टूबर 2022 को विशाखापटनम किरंदुल एक्सप्रेस में दो विस्टाडोम कोच के साथ विशाखापटनम से किरंदुल के लिए रवाना की जाएगी. देश में पहला विस्टाडोम कोच इसी ट्रेन में 16 अप्रैल 2017 को जोड़ा गया था. उस दौरान यात्रियों ने इस कोच में सफर का बेहतरीन अनुभव महसूस किया था. किरंदुल से कोत्तावासला रेललाइन पर इसकी शुरूआत हुई थी. यह अनंतगिरी स्थित पर्यटक स्थल अरकू के बीच संलालित (Vistadome Coach in Visakhapatnam Kirandul Express Train) होता था.
26 अक्टूबर 2022 से होगा नियमित संचालन: 26 अक्टूबर से विशाखापट्टनम और किरंदुल के बीच अप और डाउन दोनों ट्रैक पर इसकी सेवा उपलब्ध हो पाएगी. विशाखापटनम किरंदुल एक्सप्रेस में इसका नियमित संचालन किया जाएगा. रेलवे की इस घोषणा के बाद बस्तरवासियों में काफी खुशी है. क्योंकि विस्टाडोम कोच में सफर करने का अलग मजा होता है. इस कोच को ट्रेन में शुरू किए जाने की बस्तवासी लंबे समय से मांग कर रहे (Indian Railways gift to Bastar) थे.