जगदलपुर: बस्तर से हजारों की संख्या में भक्त बनारस में होने वाले शताब्दी समारोह के वार्षिक उत्सव में शिरकत करने के लिए रवाना हो गए हैं. बनारस जाने वाले भक्तों के ले जाने के लिए जगदलपुर से एक स्पेशल ट्रेन भी चलाई गई है. कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी कार्यक्रम में शिरकत करने वाले हैं. कार्यक्रम में जाने वाले भक्तों का कहना है कि दर्शन के अलावा पीएम से मिलने का भी उनको मौका मिलेगा. ये बड़ी बात होगी.
बनारस में हो रहा विश्व शांति वैदिक महायज्ञ, पीएम मोदी होंगे आयोजन में अतिथि, बस्तर के भक्त भी होंगे शामिल - बस्तर
Vishwa Shanti Vedic Mahayagya बनारस में होने वाले शताब्दी समारोह में शामिल होने के लिए जगदलपुर से बड़ी संख्या में भक्तों की भीड़ बाबा की नगरी जा रही है. भक्तों के लिए स्पेशल ट्रेन भी चलाई गई है. Jagdalpur News
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Dec 14, 2023, 10:00 PM IST
संत समाज हुआ रवाना:बनारस में आयोजित होने वाले विश्व स्तरीय आध्यात्मिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हजारों की संख्या में भक्त बस्तर से बनारस के लिए रवाना हुए. बनारस के उमराह में 25 हजार कुंडी विश्व शांति वैदिक महायज्ञ का आयोजन किया गया है. बस्तर संभाग से आयोजन में विभिन्न जिलों के विहंगम योगी शामिल होंगे. 18 दिसंबर को मंदिर के उदघाटन में लाखों के लोगों के पहुंचने की संभावना जताई जा रही है. खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचेंगे. कार्यक्रम में शामिल होने और पीएम को करीब से देखने की लालसा लेकर बस्तर से लोग रवाना हुए हैं.
विहंगम योग संत समाज:विहंगम योग संत समाज के संभागीय समन्यवक हरेश कुमार साहू के मुताबिक करीब 2500 से 3000 लोग बनारस के लिए रवाना हुए हैं. योग परिवार के इस महायज्ञ को लेकर अभूतपूर्व तैयारियां भी बनारस में कई गई हैं. कार्यक्रम को लेकर बस्तर से रवाना हुए भक्तों में खासा उत्साह है. कार्यक्रम को लेकर बनारस में सुरक्षा के चाक चौबंद इंतजाम किए गए हैं.