जगदलपुर: बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साय की अगुवाई में भाजपा कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन कर कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव किया. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच हल्की झड़प भी हुई. प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों में भाजपा धरना प्रदर्शन कर धान खरीदी को लेकर सरकार को घेर रही है.
जगदलपुर में बीजेपी का हल्ला बोल जिले में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय की अगुवाई में भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच झड़प हुई. झड़प के बाद सभी भाजपाइयों ने अपनी-अपनी गिरफ्तारी दी. वहीं धरना प्रदर्शन की अगुवाई करने पहुंचे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने राज्य सरकार पर किसानों के साथ वादाखिलाफी और धान खरीदी में लापरवाही का भी आरोप लगाया.
लंबे समय बाद बड़ा प्रदर्शन कर भाजपा ने विपक्ष के रूप में दर्ज कराई मौजूदगी
विष्णु देव साय ने कहा कि प्रदेश सरकार की धान खरीदी नीति पूरी तरह से विफल है. पिछले 2 सालों से किसानों को अपने धान बेचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने किसानों को पर्याप्त बारदाना उपलब्ध नहीं कराया है और उल्टे किसानों का रकबा भी कम कर दिया है.
आत्महत्या करने वाले किसानों के परिजनों को मुआवजा दे सरकार
वहीं प्रदेश अध्यक्ष ने कांग्रेस के घड़ियाली आंसू के आरोप पर पलटवार करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार किसानों को रुला रही है. इन 2 सालों में किसानों को सरकार ने बहुत रुलाया है. यही वजह है कि इन 2 सालों में लगभग 30 से अधिक किसानों ने आत्महत्या कर ली है. प्रदेश अध्यक्ष ने राज्य सरकार से आत्महत्या करने वाले किसानों के परिजनों को 25 -25 लाख मुआवजा देने की मांग की है.